MLC चुनाव में 24 सीटों पर कांग्रेस उतारेगी उम्मीदवार, लालू-तेजस्वी नहीं हुए तैयार.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :विधान परिषद् की 24 सीटों के लिए होनेवाले चुनाव को लेकर महागठबंधन और NDA दोनों के बीच घमाशान जारी है.NDA में मुकेश सहनी बगावत कर सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं.इधर  कांग्रेस पार्टी ने भी सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करने का ऐलान कर दिया है.विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा कि वे भी 24 सीट पर उम्मीदवार देंगे.लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव के साथ रविवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की दिल्ली में वार्ता के बिफल होने के बाद  एमएलसी चुनाव में कांग्रेस ने अकेले मैदान में उतरने का फैसला लिया है.

कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा कि उनकी  बातचीत सफल नहीं हो पाई. हम महागठबंधन धर्म निभाना चाहते हैं पर वे नहीं निभाएं. वे 24 सीटों पर उम्मीदवार देंगे तो कांग्रेस भी 24 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी. कांग्रेस देश की बड़ी पार्टी है, राज्य की बात छोड़िए.अजीत शर्मा ने कहा कि एमएलसी चुनाव में जनता के प्रतिनिधि वोट करते हैं. इस चुनाव से सरकार नहीं बदलती. इसलिए 2024 में हमारा गठबंधन राजद के साथ जरूर होगा और हम भाजपा को देश से उखाड़ फेकेंगे. अजीत शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सूर्य है और वह देश ही नहीं बल्कि दुनिया को उजाला दिखाने वाली पार्टी है.

अजीत शर्मा ने कहा कि कांग्रेस एमएलसी चुनाव में अकेले लड़कर ताकत आजमाएगी. राजद और कांग्रेस दोनों सेक्युलर पार्टियां हैं. इसलिए हमारा गठबंधन एमएलसी चुनाव में भले आपको नहीं दिखे लेकिन 2024 में हमारी सेक्युलर पार्टी की सरकार देश में बनेगी.दरअसल, तेजस्वी इस बात से काफी खफा है कि जिद कर विधान सभा चुनाव में कांग्रेस ने 70 सीटें लीं और जीत पाई 19 पर। उसका बदला तेजस्वी ने उपचुनाव में लिया और अब एमएलसी चुनाव में उनकी नाराजगी दिखी.इसबार इसीलिए उन्होंने एक भी सीट कांग्रेस को नहीं दिया.

Share This Article