पब्‍जी के चक्कर में साईको के चंगुल में फंस रही हैं मासूम बच्चियां.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : अगर आपका बच्चा पब्‍जी खेलता है तो सावधान .पब्‍जी खेल के बहाने मासूम लड़कियों को अपने जाल में फांसने का काम साईको किलर कर रहे हैं.पटना पुलिस ने एक ऐसे ही साइको को गिरफ्तार किया है.उसके मोबाइल से 100 से अधिक अश्लील वीडियो मिले जिसमें से कई लड़कियों के साथ वीडियो कॉल के रिकॉर्डिंग भी थे. लड़के ने पुलिस के समक्ष अपना गुनाह कबूल कर लिया है. पुलिस को आरोपी के पास से कई आपत्तिजनक सामान भी मिला है.पुलिस के अनुसार पब्जी गेम खेलने के दौरान एक शातिर ने युवती को इस कदर अपने जाल में फंसाया कि 2 वर्षों तक लागातार उसका यौन उत्पीड़न करता रहा. जब लड़की को अपनी गलती का अहसास हुआ तो उसने इस चीज का विरोध किया और थाना गई तब जाकर आरोपी पुलिस की पकड़ में आया.

ऐसे मामले का खुलासा पटना की फुलवारीशरीफ पुलिस ने किया है जिसमें युवती को पिछले चार वर्षों से रूपसपुर थाना क्षेत्र के धनौत इलाके में रहनेवाले रितिक राज ने एक लड़की को प्यार के जाल में फंसाया . फिर वीडियो कालिंग के दौरान एक अश्लील वीडियो और फ़ोटो का स्क्रीन शॉट लिया और उसी को लेकर लड़की को लगातार ब्लैकमेल करने लगा. आरोपी इसके बाद अपने मनचाहे जगह बुलाकर लड़की का शारीरिक शोषण करने लगा. युवती ने तंग आकर पुलिस की मदद ली और फुलवारीशरीफ पुलिस के पास पहुंची.

पुलिस की काफी मशक्कत के बाद आरोपी पकड़ में आया. पुलिस ने जब आरोपी का मोबाइल देखा तो एक लड़की नहीं बल्कि कई लड़कियों को पब्जी के माध्यम से फंसाने का का मामला सामने आया. आरोपी के मोबाइल में कई लड़कियों के साथ अश्लील वीडियो सामने आए जिसके बाद अब पुलिस पूरी तफ्तीश में जुटी है. फुलवारीशरीफ थानाध्यक्ष राफिकुर रहमान ने बताया कि धनौत थाना रूपसपुर निवासी रितिक राज को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार युवक के मोबाइल से सौ से अधिक युवती का जबरन बनाया गया अश्लील वीडियो मिला है साथ ही युवक के पास से गांजा और मैनफोर्स टैबलेट भी बरामद हुआ है.

पीड़ित युवती के अनुसार चार वर्ष पूर्व पब्जी गेम खेलने के दौरान रितिक राज से दोस्ती हो गई.. इसके बाद उसने शरीरिक संबंध बनाकर जबरन वीडियो बना लिया. वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए वो मेरे साथ शरीरिक संबंध बनाते हुए वीडियो बनाता रहा. यही नहीं कभी बाथरूम में नहाते, सोते हुए ऑनलाइन कॉल कर मेरा न्यूड वीडियो बनाता डराता रहा.पड़िता के अनुसार आरोपी ने लड़की के मोबाइल में एनीडेस्क साफ्टवेयर डालकर मोबाइल को हैक कर दिया.उसका मेल आईडी, इंस्ट्राग्राम, फेसबुक सभी को वो ऑपरेट करता था. युवती के मुताबिक आरोपी ने इंस्ट्राग्राम पर फेक अकाउंट बनाकर उसमें न्यूड वीडियो डाल दिया और इसके बाद से लगातार डराकर पैसे मांगता था और होटल ले जाकर शरीरिक संबंध बनाता था और होटल का पैसा भी दिलवाता था.

Share This Article