City Post Live
NEWS 24x7

बिहार से यूपी-ओडिशा के बीच 30 रूटों पर चलेंगी नई बसें, जानिये प्लान.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :अब बिहार से उत्तर-प्रदेश, झारखण्ड और उड़ीसा जाना आसान हो जाएगा.बिहार सरकार के परिवहन विभाग ने उत्तर प्रदेश और ओडिशा के बीच 30 रूटों पर बसों का परिचालन करने का निर्णय लिया है.इतना ही नहीं बल्कि पांच रूटों पर निजी संचालन के लिए भी परमिट दिए जाएंगे. इसके लिए परिवहन विभाग द्वारा आवेदन आमंत्रित किया गया है.राजधानी पटना समेत बिहार के कई शहरों से उत्तर प्रदेश के लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, देवरिया, सारनाथ, बलिया, अलीनगर आदि के बीच जल्द ही तय रूटों पर बसों का परिचालन शुरू होगा.

ओडिशा के रायरंगपुर, बारीपारा और राउरकेला जैसे शहर भी बस सेवा से जुड़ेंगे. परिवहन विभाग ने उत्तर प्रदेश और ओडिशा के बीच 30 रूटों पर बसों का परिचालन करने का निर्णय लिया है. बिहार से यूपी के पूर्वांचल के शहरों के बीच सबसे अधिक बसों का परमिट कोटा है. इसमें पटना से बलिया के बीच 14, पटना से गोरखपुर के बीच 11, पटना से वाराणसी के बीच आठ और पटना से देवरिया के बीच सात परमिट दिए जाएंगे। नई बस सेवा से राज्य के मुजफ्फरपुर, गया, छपरा, भभुआ, बक्सर, आरा, रक्सौल जैसे शहरों से भी यूपी के लिए बसें शुरू होंगी.

बिहार से उत्तर प्रदेश और ओडिशा के बीच चलने वाली बस सेवा के लिए वाहन स्वामियों से तीन फरवरी तक आनलाइन आवेदन देने को कहा गया है. आवेदन में राज्यवार मार्ग का नाम और मार्ग संख्या का स्पष्ट रूप से उल्लेख करना होगा. बिहार-ओडिशा के रूटों पर 11 फरवरी और बिहार-उत्तरप्रदेश के बीच रूट परमिट के लिए 18 फरवरी को आयोजित राज्य परिवहन प्राधिकार की बैठक में निर्णय लिया जाएगा.

पटना-वाराणसी वाया आरा, बक्सर,- पटना-गोरखपुर वाया हाजीपुर, सिवान,- गया-सारनाथ वाया वाराणसी, डेहरी,- पटना-बलिया वाया आरा, बक्सर,- रक्सौल-गोरखपुर वाया गोपालगंज,- आजमगढ़-मुजफ्फरपुर वाया बलिया,- वाराणसी-गया वाया औरंगाबाद,- लखनऊ-गया वाया औरंगाबाद, पटना-रायरंगपुर वाया रांची,- बिहारशरीफ-बारीपारा वाया रांची,- बिहारशरीफ-रायरंगपुर वाया बारीपाड़ा,- दरभंगा-रायरंगपुर वाया रांची, टाटा,- भागलपुर-राउरकेला वाया दुमका बसें चलेगीं.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.