सिटी पोस्ट लाइव :निजी मोबाइल कंपनियों से मुकाबला करने के लिए लगातार BSNL नए नए डाटा प्लान ला रहा है. BSNLने अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए दो नए प्रीपेड प्लान पेश किए हैं, कंपनी ने 2999 रुपये और 299 रुपये कीमत के दो नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं. ये दोनों प्लान देशभर में 1 फरवरी 2022 से लागू होंगे. पहला प्लान PV2999: इस प्लान की कीमत 2999 रुपये होगी. प्लान 365 दिन + एडिशनल 90 दिन (31 मार्च, 2022 तक लागू प्रोमोशनल ऑफर के तहत) की वैलिडिटी के साथ आएगा। प्लान में ग्राहकों को डेली 3GB डेटा, डेली 100 एसएमएस और अनलिमिटेड वॉयस कॉल मिलेंगे.
दूसरा प्लान PV299 है जिसकी की कीमत 299 रुपये होगी. ये प्लान 30 दिन की छोटी वैलिडिटी के साथ आएगा. खास बात यह है कि इसमें मिलने वाले लाभ 2999 रुपये के प्लान के समान ही हैं.ये दो नए प्लान ऐसे ग्राहकों के लिए बढ़िया ऑप्शन हो सकते हैं, जो लंबी वैलिडिटी और हैवी डेटा वाले की प्लान की तलाश में रहते हैं.बीएसएनएल ने ग्राहकों के लिए 2399 रुपये के प्रीपेड प्लान को रैशनलाइज बनाने की घोषणा की है. यह अभी तक ऐसे यूजर्स के लिए एक लॉन्ग-टर्म प्लान का बढ़िया ऑप्शन है, जो बीएसएनएल के 3G नेटवर्क के साथ कंफर्टेबल हैं.
बीएसएनएल का PV2399 प्लान 365 दिनों की कुल वैलिडिटी के साथ आता है. लेकिन 31 मार्च, 2022 तक चल रहे प्रमोशनल ऑफर के कारण, यह प्लान 60 दिनों की एडिशनल वैलिडिटी के साथ आएगा. ग्राहकों को कुल 425 दिन की वैलिडिटी मिलेगी. इसके अलावा ग्राहकों को 2399 रुपये वाले प्लान में डेली 2GB डेटा, डेली 100 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी. प्लान के साथ Eros Now का फ्री सब्सक्रिप्शन भी शामिल है.