विधानसभा अध्यक्ष का ट्वीटर अकाउंट हैक, गांधी मैदान थाना में दर्ज हुई FIR.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :अब बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा को साइबर अपराधियों ने अपना निशाना बना लिया है. उनके ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट को हैक कर लिया गया है.उनके अकाउंट से डिसप्ले पिक्चर (DP) में लगे उनके फोटो को ही हटा दिया. इसके बाद उनके अकाउंट से लगातार कई बार कमेंट भी लिखा गया. जब विधानसभा अध्यक्ष और उनके अधिकारियों को इस बारे में जानकारी मिली तो सभी आश्चर्य में पड़ गए.

विधानसभा अध्यक्ष के ट्वीटर अकाउंट को शातिरों ने शुक्रवार को ही हैक किया था. 24 घंटे के बाद ही शनिवार रात तक उसे साइबर एक्सपर्ट की मदद से रिकवर कर लिया गया. इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष के PA अमित कुमार झा ने पटना के गांधी मैदान में FIR दर्ज करवाया है.इस मामले पर गांधी मैदान के थानेदार रंजीत के अनुसार इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पटना पुलिस के साइबर सेल और साइबर एक्सपर्ट की भी मदद ली जा रही है. साइबर एक्सपर्ट की मदद से पुलिस उस IP अड्रेस का पता लगाने में जुटी है, जिससे ट्वीटर अकाउंट हैक किया गया है.

विधानसभा अध्यक्ष से पहले भी बिहार में कई बड़े नेताओं का सोशल मीडिया अकाउंट हैक किया जा चुका है. कुछ दिनों पहले ही विधायक समीर महासेठ के नाम से सोशल मीडिया पर एक नया अकाउंट ही बना दिया गया था. नए अकाउंट के जरिए विधायक के परिचितों से ही रुपयों की डिमांड की जा रही थी.

Share This Article