गया के मदारपुर में बीएमपी जवान की सरेआम गोली मारकर हत्या

City Post Live

सिटी पोस्ट लाईव :बिहार में अपराधी बेख़ौफ़ हो गए हैं .मंगलवार की देर रात नवगछिया जिला के कटारिया रेलवे स्टेशन पर अपराधियों ने स्टेशन मास्टर  के चैंबर में घुसकर आरपीएफ के सिपाही की गोली मार  दी .वहीं दूसरी घटना गया में हुई है. अपराधियों ने गया में एक बीएमपी जवान की गोली मारकर हत्या कर दी..अपराधियों द्वारा दो पुलिसवाले को निशाना बनाए जाने के की इस घटना से लोग दहशत में आ गए हैं.अपराधियों ने ये साबित कर दिया है कि वर्दीवालों का भी उन्हें खौफ नहीं है.अपराधियों ने  जिले के अलीपुर थाना के मदारपुर गांव के पास दिन दहाड़े बीच सड़क पर सरेआम बीएमपी जवान गुड्डू शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौका-ए-वारदात से आराम से फरार हो गये. की है.

मृतक गुड्डु अपने नीमसर स्थित गांव से बोधगया ड्यूटी ज्वाइन करने जा रहे थे. इसी दौरान इस घटना को अंजाम दिया गया. घटना के बाद से स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हैं. मौके पर पहुंची पुलिस का स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं. पुलिस के खिलाफ लोगों का गुस्सा साफ देखने को मिल रहा है. लोग पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं.उधर घटना की जानकारी मिलते ही बीएमपी जवान के घर पर मातम का माहौल हो गया है. परिवार में रोना-धोना लगा हुआ है. लोग शव को सड़क पर ही रखकर विरोध कर रहे हैं. अभी तक लोगों ने शव को हटाने नहीं दिया है. टिकारी डीएसपी भी घटना स्थल के लिए रवाना हो गये हैं. घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं लग सका है.

नवगछिया जिला के कटारिया रेलवे स्टेशन पर  बीती रात अपराधियों ने स्टेशन मास्टर  के चैंबर में घुसकर  आरपीएफ सिपाही को गोली गोली मार दी, जिससे वे बुरी तरह घायल हो गये. घायल अवस्था में उन्हें जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.दरअसल रात में आरपीएफ पोस्ट पर अपराधियों का सिपाही से झगड़ा चल रहा था. इसी बीच एक सिपाही भागते हुए स्टेशन मास्टर ऋषिकेश कुमार के चैंबर में घुस गया तभी अपराधी ने उन पर गोली चला दी, जो अचानक स्टेशन मास्टर को लग गई. वहीं अपराधियों ने आरपीएफ के एक सिपाही को डंडे से पीटकर- पीटकर घायल कर दिया, जिनका इलाज जेएलएनएमसीएच में चल रहा है.

Share This Article