बिहटा ईएसआईसी अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना से सटे बिहटा स्थित ईएसआईसी अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने पहुँचे अपने लाव लश्कर के साथ केंद्रीय श्रम संसाधन मंत्री भूपेंद्र यादव। ईएसआईसी अस्पताल पहुंचते ही केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को ईएसआईसी अस्पताल बिहटा के डीन डॉ सौम्या चक्रवर्ती एवं उनकी मेडिकल टीम ने फूल का बुके देकर उनका स्वागत किया। मौके पर बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा ,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल , श्रम संसाधन विभाग के अधिकारी सहित भाजपा पार्टी के कार्यकर्ता लोग भी मौजूद थे।

वही उसके बाद केंद्रीय श्रम संसाधन मंत्री भूपेंद्र यादव ने ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में बने नए आरटीपीसीआर लैब का दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने मेडिकल कॉलेज के हर विभाग का भी निरीक्षण करते हुए मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अस्पताल कर्मियों के साथ बैठक की और तैयारियों को लेकर जायजा भी लिया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने मीडिया से संबोधित संबोधित करते हुए कहा कि देशभर में गरीब कल्याण योजना के तहत ईएसआईसी की योजनाएं चलाते हैं जिसमें इस समय 3.5 करोड़ श्रमिक हमारे आईपी हैं उनके 12 करोड़ से ज्यादा उनके आरक्षि है.

उनको मेडिकल की सुविधा दी जाती है इसमें 160 मेडिकल हॉस्पिटल के सबसे ज्यादा 600 से ज्यादा डिस्पेंसरी केंद्र भारत सरकार के द्वारा चलाई जाती हैं और 16 मेडिकल कॉलेज भी संचालित की जाती है। मुझे काफी खुशी है कि पटना जिले के बिहटा एवं राजस्थान के अलवर में ईएसआईसी अस्पताल ले तहत मेडिकल कॉलेज की शुरुआत करने जा रहे हैं जिसको लेकर आज हमने भवन का निरीक्षण किया और तैयारियों को लेकर जायजा भी लिया। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो नए श्रमिक कोड बने हैं उसमें सबसे बड़ा कोड सोशल सिक्योरिटी कोड है देश के 25 करोड़ से ज्यादा मजदूरों ने ई श्रम पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। साथ ही उन्होंने ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में शुरुआती में 100 सीट का होगा ।

नए विद्यार्थियों का प्रवेश होने प्रक्रिया पूरी होने जा रही है शीघ्र ही इसका लोकार्पण भी हम श्रमिकों के कल्याण के लिए करने वाले हैं विशेष रुप से कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा । भविष्य में असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के साथ-साथ ईएसआईसी के इस योजना को असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए भी हम काम करेंगे और मेडिकल कॉलेज जो खुल रहा है उसमें एक निश्चित कोटा हम श्रमिकों के बच्चों को भी हम लोग देंगे। हालांकि केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव एमएलसी चुनाव को लेकर मीडिया से बचते दिखे उन्होंने कैमरा पर साफ तौर पर कहा कि अभी अस्पताल में है अस्पताल संबंधित सवाल करें।

गौरतलब हो कि बिहटा के सिकंदरपुर स्थित ईएसआईसी अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज चार सालों से बनकर तैयार है जिसमें दो बार से कोविड को लेकर डीआरडीओ एवं आर्मी मेडिकल कोर के तरफ से कोविड केअर अस्पताल। तौर पर चलाया गया था। काफी प्रयास के बाद अब इस अस्पताल में मेडिकल कॉलेज की भी शुरुआत की जा रही है जो 100 सीट का होगा। साथ ही अभी ईएसआईसी अस्पताल चालू हो चुका है और मरीजों का इलाज भी चल रहा है। फिलहाल सभी लोगों को इस अस्पताल से लाभ दिया जा रहा है।

पटना से निशांत कुमार की रिपोर्ट

Share This Article