शारदा सिन्हा ने पूछा- ‘ये अंधेर कब तक’, कुछ ही घंटों में शिक्षा विभाग की खुली नींद.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : प्रसिद्ध लोकगायिका कोकिला शारदा सिन्हा ने शिक्षा विभाग के कामकाज के तरीके और शिक्षकों की बदहाली के मामले को अलग अंदाज में उठाया है.उन्होंने अपनी सहेली की दर्द को उठाने के साथ सरकार से पूछा- ये अंधेर कब तक? साथ में अपनी सहेली का दर्द और अपना भी दर्द जब सामने लाया तो राज्य सरकार के शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी पारंपरिक विश्वविद्यालयों के शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के वेतनादि मसलन पेंशन, महंगाई भत्ता आदि के लिए 401 करोड़ रुपए जारी कर दिया. शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के खाते में सोमवार-मंगलवार तक राशि पहुंच जाएगी.

जानकारी है कि पटना विश्वविद्यालय के लिए 15 करोड़ 64 लाख 23 हजार 971 रुपए , बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के लिए 36 करोड़ 98 लाख 85 हजार 594 रुपए, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के लिए 17 करोड़ 64 लाख 85 हजार 991 रुपए, जय प्रकाश विश्वविद्यालय के लिए 45 करोड़ 06 लाख 73 हजार 359 रुपए, बीएन मंडल विवि के लिए 8 करोड़ 21 लाख 86 हजार 567 रुपए, तिलका मांझी विवि के लिए 20 करोड़ 29 लाख 11 हजार 806 रुपए, ललित नारायण मिथिल विश्वविद्यालय के लिए 157 करोड़ 35 लाख 72 हजार 592 रुपए, केएसडीएस विश्वविद्यालय के लिए 24 करोड़ 28 लाख 02 हजार 092 रुपए, मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय पटना के लिए 18 लाख 30 हजार 263 रुपए, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के लिए 33 करोड़ 64 लाख 74 हजार 766 रुपए, पूर्णिया विश्वविद्यालय के लिए 4 करोड़ 29 लाख 05 हजार 327, मुंगेर विश्वविद्यालय के लिए 5 करोड़ 36 लाख 83 हजार 135 रुपए जारी किए गए हैं. मगध विश्वविद्यालय के लिए भी राशि जारी की गई है, लेकिन जारी प्रपत्र में इसकी राशि दुरुस्त नहीं है.

जानकारी है कि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के पेंशनर्स और वेतन की राशि सितंबर 2021 के बाद से नहीं मिली थी. वहीं केएसडीएस विश्वविद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों को नवंबर 2021 से फरवरी तक की राशि जारी की गई है. इस विश्वविद्यालय के अतिथि शिक्षकों के लिए भी इसमें राशि दी गई है. पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के लिए जनवरी और फरवरी 2022 तक के लिए राशि मंजूर की गई है.जानकारी है कि जारी की गई राशि में महंगाई भत्ता भी है. सरकार ने महंगाई भत्ता 17 से बढ़ाकर 28 और 28 से 31 फीसदी किया है. महंगाई भत्ता जुलाई 2021 से फरवरी 2022 तक के लिए दिया गया है. जारी की गई सभी राशियां वित्तीय वर्ष 2021 -22 से जुड़ी हैं.

गौरतलब है कि लोकगायिका शारदा सिन्हा ने सरकार से और कुलाधिपति से पेंशनर्स के लिए अलग से कोष बनाने की मांग की है. उन्होंने यह भी कहा है कि रिटायर शिक्षकों को ग्रेच्युटी की राशि 50 फीसदी ही मिली है. राज्य सरकार में 31 फीसदी डीए का भुगतान होता है लेकिन LNMU में 17 फीसदी डीए ही दिया जा रहा है.

Share This Article