सिटी पोस्ट लाइव : RRB-NTPC परीक्षा के रिजल्ट में गड़बड़ी से नाराज छात्रों के बिहार बंद से राजनीतिक फायदा उठाने की विपक्ष की कोशिश नाकाम होती नजर आ रही है. छात्रों के आज के बिहार बंद में छात्र नजर नहीं आ रहे हैं. शुक्रवार सुबह से ही पूरे बिहार में विपक्ष के नेता कार्यकर्त्ता सड़क पर उतर गए हैं. वैशाली के हाजीपुर नगर के रामशीष चौक पर महुआ के RJD विधायक डॉ. मुकेश रोशन ने सड़क पर आगजनी कर जाम कर दिया. कटिहार में भी राजद विधायक के नेतृत्व में टायर जलाकर बिहार बंद का आह्वान किया गया. लेकिन छात्रों के शामिल नहीं होने से ये बंद विफल हो चुका है. इसके पीछे कारण ये भी है कि रेल मंत्री ने छात्रों की सभी मांगो को मान लिया है. जिसके बाद पटना के खान सर ने सभी छात्रों को बंद से दूर रहने को कहा.
लेकिन इस अपील के बाद खान सर कांग्रेस के कुछ नेताओं के निशाने पर आ गए हैं. कटिहार में बिहार बंद के दौरान कांग्रेसी नेता ने खान सर पर सवाल उठाते हुए कहा कि अपने घर के निर्माण और बहन की शादी को लेकर, RRB और NTPC परीक्षार्थी छात्रों के आड़ में रोटी सेंक रहा था. जो अब केस होने के बाद डर गया है. कांग्रेस और राजद के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने खान सर को टारगेट कर लिया है. जबकि जाम में फंसे लोगों ने कहा कि बस राजनीतिक फायदे के लिए ये लोग इस तरह जाम कर हंगामा कर रहे हैं.
बता दें खान सर ने छात्रों से बंद में शामिल नहीं होने की अपील की है. उन्होंने देर रात फेसबुक पर वीडियो जारी कर कहा है कि इस मामले में प्रधानमंत्री व रेल मंत्री ने हस्तक्षेप किया है. गलती आरआरबी की है, जिसे प्रधानमंत्री व रेल मंत्री के हस्तक्षेप के बाद वह ठीक करेगा. छात्र आंदोलन करेंगे और उसमें घुसकर दूसरे लोग हिंसा कर देंगे. छात्रों की मांगें पूरी हो गईं हैं, अब आंदोलन खत्म. खान सर के इस अपील का असर दिख रहा है. बिहार बंद के दौरान सड़क पर छात्र नहीं दिखाई दे रहे हैं. बंद का कोई खास असर भी राज्य में नहीं दिखाई दे रहा है. यही वजह है कि शायद कांग्रेस सहित राजद के नेता खान सर पर भड़के हुए हैं.
कटिहार से रतन कुमार की रिपोर्ट