सिटी पोस्ट लाइव : RRB-NTPC परीक्षा के रिजल्ट में गड़बड़ी से नाराज छात्रों ने आज बिहार बंद का ऐलान किया है.सुबह से ही बंद का व्यापक असर दिखाई दे रहा है. विपक्षी दलों के नेता-कार्यकर्त्ता सुबह से ही बंद को सफल बनाने के लिए सडकों पर उतर चुके हैं. शिवहर में मुख्य विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल नीत महागठबंधन ने स्थानीय जीरो माइल चौक पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया है।
विरोध प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों में बेलसंड विधायक संजय कुमार गुप्ता ,राजद जिला अध्यक्ष मोहम्मद इश्तियाक अहमद खान सहित प्रदर्शनकारियों ने कहा है कि बर्बर पुलिसिया दमन, आंसू गैस ,गिरफ्तारी व मुकदमे थोप कर सरकार आंदोलन को कुचलने की कोशिश कर रही है, जो कहीं से जायज नहीं है।
विधायक संजय कुमार गुप्ता ने बताया है कि छात्र युवा आक्रोश का यह महा विस्फोटक अकारण नहीं है। विगत 7 सालों में भाजपा के राज में वे अपने को लगातार छला महसूस कर रहे हैं । बता दें रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने छात्रों की मांग मान ली है. उन्होंने आश्वस्त किया है कि ग्रुप-डी की परीक्षा एक होगी. अश्विनी वैष्णव द्वारा बात मान लेने का दावा बीजेपी नेता और सांसद सुशील मोदी ने किया है. वहीं छात्रों को भड़काने के आरोपित पटना के खान सर (Khan Sir) ने छात्रों से आंदोलन में शामिल नहीं होने की अपील कर दी है.
शिवहर से सुमित सिंह की रिपोर्ट