सिटी पोस्ट लाइव : क्या आप किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हैं जो सैकड़ों बच्चों का बाप है.अगर नहीं तो जान लीजिये.ब्रिटेन में रिटायर्ड टीचर क्लाइवेस जोंस अपने स्पर्म से 129 बच्चे पैदा कर चुके हैं. जोंस साल 2018 में चैनल 4 पर आई डॉक्युमेंट्री ‘4 मैन 175 बेबीज’ में नजर आ चुके हैं. ये एक रिटायर्ड टीचर हैं, उम्र 66 साल है. उनका दावा है कि अब तक स्पर्म डोनेट कर 129 बच्चों के जैविक पिता बन चुके हैं. उनके 9 और बच्चे पैदा होने होने वाले हैं जो अभी गर्भ में हैं.
इस रिटायर्ड टीचर का नाम क्लाइवेस जोंस (Clives Jones) है. वह ब्रिटेन में चैडेसडेन , डर्बी में रहते हैं. मूलत: Burton के रहने वाले हैं. उन्होंने 58 साल की उम्र में स्पर्म डोनेट करना शुरू किया था. यहां गौर करने वाली बात ये है कि वह अपना स्पर्म फ्री में डोनेट करते हैं. डेलीमेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जोंस की इस हरकत पर हेल्थ एक्सपर्ट ने उन्हें चेतावनी दी है क्योंकि उन्होंने लाइसेंस क्लीनिक में जाकर ऐसा नहीं किया है.
क्लाइवेस जोंस कहते हैं कि उन्होंने अपना स्पर्म डोनेशन फेसबुक के माध्यम से किया.आपने फिल्म विकी डोनर जरुर देखी होगी, जहां आयुष्मान खुराना स्पर्म डोनर की भूमिका में थे. उसी तर्ज पर ब्रिटेन में रिटायर्ड टीचर क्लाइवेस जोंस अपने स्पर्म से 129 बच्चे पैदा कर चुके हैं. ये वर्ल्ड के पहले ऐसे स्पर्म डोनर हैं जो सैकड़ों परिवारों को संतान का सुख दे चुके हैं.