खान सर की अपील के बाद छात्रों ने किया बिहार बंद से खुद को अलग

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : RRB-NTPC परीक्षा के रिजल्ट में गड़बड़ी से नाराज छात्रों के बिहार बंद से राजनीतिक फायदा उठाने की विपक्ष की कोशिश नाकाम होती नजर आ रही है.छात्रों के आज के बिहार बंद में छात्र नजर नहीं आ रहे हैं.शुक्रवार सुबह से ही पूरे बिहार में विपक्ष के नेता कार्यकर्त्ता सड़क पर उतर गए हैं. वैशाली के हाजीपुर नगर के रामशीष चौक पर महुआ के RJD विधायक डॉ. मुकेश रोशन ने सड़क पर आगजनी कर जाम कर दिया. उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान हाजीपुर-मुजफ्फरपुर, हाजीपुर-छपरा, हाजीपुर-समस्तीपुर समेत अन्य मुख्य मार्गों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं.लेकिन इस आंदोलन में एक भी छात्र नहीं दिखा.
दरअसल,पटना के खान सर ने छात्रों से बंद में शामिल नहीं होने कीर अपील की है. उन्‍होंने देर रात फेसबुक पर वीडियो जारी कर कहा है कि इस मामले में प्रधानमंत्री व रेल मंत्री ने हस्‍तक्षेप किया है. गलती आरआरबी की है, जिसे प्रधानमंत्री व रेल मंत्री के हस्‍तक्षेप के बाद वह ठीक करेगा. छात्र आंदालन करेंगे और उसमें घुसकर दूसरे लोग हिंसा कर देंगे. छात्रों की मांगें पूरी हो गईं हैं, अब आंदोलन खत्‍म.khan सर के इस अपाल का असर दिख रहा है.बिहार बंद के दौरान सड़क पर छात्र नहीं दिखाई दे रहे हैं.बंद का कोई खास असर भी राज्य में नहीं दिखाई दे रहा है.

पटना पुलिस-प्रशासन ने भी टर्मिनल और भिखना पहाड़ी में हुए बवाल को ध्यान में रखते हुए बंद को असफल कराने की पूरी प्लानिंग की. गुरुवार रात SSP ने सभी सिटी SP, ASP, DSP और थानेदारों के साथ बैठक की.बंद को देखते हुए पटना समेत जिले में करीब ढाई हजार सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. शहर के हर चौक-चौराहों, सार्वजनिक स्थलों, सरकारी भवनों से लेकर स्मारकों के आसपास पुलिस तैनात है. किसी भी जगह भीड़ जुटने पर पुलिस सक्रिय हो जाएगी. पुलिस का सबसे अधिक फोकस डाक बंगला चौराहा, राजेंद्र नगर टर्मिनल, न्यू और ओल्ड बाइपास, पटना जंक्शन का इलाका, सचिवालय हॉल्ट, अशोक राजपथ और बारीपथ पर रहेगा, जहां छात्रों के हॉस्टल हैं.पुलिस फायर ब्रिगेड की टीम, वाटर कैनन, व्रजवाहन, टीयर गैस के साथ तैनात है.

पटना के DM डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि बंद के दौरान उपद्रव होने पर सख्ती से कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. आम यात्रियों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. रेलवे स्टेशनों पर ट्रेन परिचालन सुनिश्चित कराया जाएगा. इसके साथ ही शहर में परिचालन सामान्य रखने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी.छात्रों की मांगों के समर्थन में राजद और कांग्रेस फिर एक मंच पर आ गए हैं। शुक्रवार को राजद कार्यालय में आयोजित संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजद, कांग्रेस और वाम दलों के नेताओं ने कहा कि छात्र संगठनों ने 28 जनवरी शुक्रवार को बिहार बंद का आह्वान किया था. लेकिन khan सर की अपाल के बाद छात्रों के आंदोलन को और बड़ा बनाने की विपक्ष की कोशिश नाकाम हो गई है.

Share This Article