बक्सर के कांग्रेस विधायक संजय तिवारी ने की जहरीली शराब से मौत की पुष्टि

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में जहरीली शराब पीने से लगातार मौतें हो रही हैं। मौत का यह सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। ताजा मामला बक्सर जिले का है, जहाँ जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत हो चुकी है और 4 लोगों का ईलाज सरकारी अस्पताल में हो रहा है। वैसे, जानकारी यह भी मिल रही है कि जहरीली शराब पीने से बीमार लोगों की संख्या अधिक है, जो अलग-अलग निजी अस्पतालों में ईलाज करा रहे है।

मिली जानकारी के मुताबिक, बक्सर जिले के डुमराँव के अंसारी गाँव में मौत का यह तांडव हुआ है। परिजनों ने मृतकों के शराब पीने की पुष्टि की है और प्रशासन पर शराब बिकवाने का भी गम्भीर आरोप लगाया है। हमने इस बड़ी घटना पर बक्सर के डीएम अमन समीर और एसपी नीरज सिंह से मोबाइल पर बात करने की कोशिश की लेकिन उनके मोबाइल बन्द आ रहे हैं। शायद, दोनों बड़े अधिकारी अभी घटनास्थल पर ही मौजूद हैं।

एक बार फिर से बिहार में शराबबन्दी की पोल खुली है, जो सिस्टम और सरकार पर करारे तमाचे जड़ रहा है। गौरतलब है कि बीते 12 दिनों के दौरान नालंदा, छपरा और अब बक्सर में यह तीसरा शराब कांड है। इस साल अब तक करीब 30 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो चुकी है। हमने बक्सर के कांग्रेस विधायक संजय तिवारी से मोबाइल पर बात की। उन्होंने जहरीली शराब से हुई मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस और प्रशासन शराबबन्दी में बिल्कुल फेल है।

सरकार को जल्दी ही इस जानलेवा कानून की समीक्षा करनी चाहिए। गौरतलब है कि इस शराबबन्दी कानून से जहाँ सरकार को राजस्व का भारी निक्सन उठाना पर रहा है, वहीँ जहरीली शराब पीने से लोगों की लगातार मौतें भी हो रही हैं। दीगर बात है कि शराब माफियाओं ने अवैद्य शराब के कारोबार से सरकार के समानांतर अर्थव्यवस्था कायम कर ली है।

पीटीएन मीडिया ग्रुप के मैनेजिंग एडिटर मुकेश कुमार सिंह

Share This Article