सिटी पोस्ट लाइव : आरआरबी-एनटीपीसी के परीक्षाफल में धांधली के आरोप में छात्रों द्वारा पूरे बिहार में किए जा रहे हंगामे की आग बुधवार को गया में भी देखने को मिली। इस दौरान हजारों की संख्या में उग्र छात्रों ने गया रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा किया। इस दौरान उग्र छात्रों को रोकने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। उपद्रवियों को रोकने के लिए पुलिस को कई राउंड टियर गैस भी छोड़ने पड़े।
इस दौरान आक्रोशित छात्रों ने भभुआ-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस के कई बोगियों में आग लगा दी। छात्रों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने बल का प्रयोग किया। लेकिन छात्र रह-रह कर हंगामा कर रहे हैं और पुलिस की तरफ़ पत्थर भी फेक रहे हैं। घटनास्थल पर गया के एसएसपी आदित्य कुमार, सिटी डीएसपी पीएन साहू, आरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट सहित आरपीएफ एवं रैपिड एक्शन फोर्स के जवान भी मौजूद हैं।
घटना के संबंध में गया के एसएसपी आदित्य कुमार ने बताया कि छात्रों द्वारा उपद्रव किया गया है। इस मामले में कई छात्रों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि ट्रेन की बोगियों में भी आग लगाई गई है। अभी स्थिति कंट्रोल में है। पुलिस पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं।
गया से जीतेन्द्र कुमार की रिपोर्ट