गोपालगंज में एक छात्र ने थानेदार को धूना , रिवाल्वर छिन चला दी गोली

City Post Live

सिटी पोस्ट लाईव ; लगता है बिहार में सरकार और पुलिस प्रशासन का ईकबाल ख़त्म हो गया है.अभी एक दिन पहले ही एक थानेदार की अपराधियों ने पिटाई कर उसका रिवाल्वर छीन लिया था.और अब फिर एक खबर गोपालगंज जिले से आ रही है कि एक इंजिनियर ने मीरगंज थाना के  थानाध्यक्ष का रिवाल्वर छीन लिया.रिवाल्वर छिना ही नहीं बल्कि उससे थानेदार पर गोली भी चला दी .थानेदार के ऊपर जानलेवा हमला और फायरिंग करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी रजा हुसैन मीरगंज लाइन बाज़ार का रहनेवाला है.

गिरफ्तार आरोपी के मुताबिक वह सोनीपत में बी-टेक में इंजीनियरिंग का थर्ड इयर का छात्र है. वह कल मीरगंज में सलमान खान की फिल्म रेस 3 देखने के लिए अपने दोस्तों के साथ आया था. इसी दौरान जाम छुड़ाने को लेकर उसके दोस्तों से मीरगंज के थानाध्यक्ष मुकेश कुमार की झड़प हो गयी. इस झड़प में अरशद रजा हुसैन के दोस्तों ने पहले थानाध्यक्ष को उनका डंडा छिनकर उसी से उनके चेहरे पर वार किया गया. उसके बाद मुकेश कुमार एसआई का सर्विस रिवाल्वर छिनकर उनके ऊपर कई राउंड फायरिंग की.

फायरिंग करने के बाद सभी आरोपी थानाध्यक्ष का सर्विस रिवाल्वर कुछ दूरी पर फेंककर भाग गए. वे दो बाइक पर सवार थे. इस घटना के बाद सभी आरोपी पुलिस की गिरफ़्तारी से बचने के लिए फरार हैं. सोमवार को मीरगंज में केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह का कार्यक्रम था. इसी दौरान मीरगंज के हथुआ मोड़ के समीप जाम लग गया.जाम छुड़ाने के दौरान बाइक सवार 5 युवक मीरगंज थानाध्यक्ष मुकेश कुमार से उलझ गए और उनके ऊपर फायरिंग करनी शुरू कर दी. हालांकि इस फायरिंग में मुकेश कुमार बाल-बाल बच गए. लेकिन डंडे से वे बुरी तरह से जख्मी हो गए थे जिन्हें स्थानीय लोगो की मदद से हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Share This Article