मौत का सबसे बड़ा सौदागर बनने की बिहार की महिला की कहानी

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की एक महिला मौत के सौदागर के रूप में सामने आई है.नालंदा जहरीली शराब कांड में 12 लोगों की मौत की जिम्मेवार ये महिला अब पुलिस के हाथ लग गई है. आरोपी महिला सुनीता और उसका बेटा सूरज नालंदा के ही रहने वाले हैं.पुलिस के अनुसार महिला अपने ईलाके की बहुत दबंग है. वह मैडम सुनीता के नाम से इलाके में मशहूर है. वह शराब के धंधे के साथ-साथ इलाके में सेक्स रैकेट भी चलाती थी. उसने शराब और सेक्स रैकेट के जरिये अकूत संपत्ति बनाई है. बिहारशरीफ के कई इलाकों में मकान है.

जहरीली शराब की पैकिंग और उसे सप्लाई करने के आरोप में सुनीता के ऊपर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है. मोहल्ले वासियों के मुताबिक, सुनीता इस धंधे में कई वर्षों से लिप्त थी. शराबबंदी का सुनीता ने खूब फायदा उठाया. इससे खूब पैसा बनाया. 15 जनवरी को नालंदा में जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की मौत हुई थी. इसमें अब तक 13 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. 6 अलग-अलग FIR दर्ज की गई है.लेकिन सबकी बॉस ये महिला ही है.

15 साल पहले उसका पति गौतम प्रसाद सोहसराय के आशा नगर में गेट ग्रिल का काम कर परिवार का भरण पोषण करता था. गरीबी को लेकर वह बार-बार पति को कोसती रहती थी. धन कमाने की चाहत में उसने धीरे-धीरे लोगों से अपना संपर्क बढ़ना शुरू कर दिया.जब पति ने विरोध किया तो उसने उसे छोड़ दिया .अपने बेटे को साथ लेकर उसने शराब और सेक्स रैकेट का धंधा शुरू कर दिया. मोहल्ले में हर दिन अनजान लोगों के आने-जाने से नाराज लोगों ने उसे मोहल्ले से खदेड़ दिया. इसके बाद उसने पहड़तल्ली मोहल्ले में आकर शरण ली.

जैसे ही सरकार ने शराबबंदी कानून लागू किया उसने सैक्स्ट रैकेट के साथ साथ शराब का अवैध धंधा भी शुरू कर दिया. देखते ही देखते वह अमीर बन गई. कई सफेदपोशों का भी सुनीता के यहां आना-जाना शुरू हो गया.उसका डर पड़ोसियों में इस कदर हावी हो गया था कि उसके अवैध कारनामों के बारे में वे लोग किसी के सामने बोलने की हिम्मत भी नहीं जुटाते थे. डरे-सहमे लोग मोहल्ले में अपनी जिंदगी बीता रहे थे. डर की वजह से ही मोहल्ले के लोग सुनीता मैडम बोलने लगे थे.

मोहल्ले में उसकी दबंगई भी चलती है. शराब के धंधे से जुड़े रहने की वजह से कई रसूखदारों तक उसकी पहुंच थी. इस वजह से लोग विरोध करने में भी डरते थे. सेक्स स्कैंडल की दुनिया में भी सुनीता की अलग पहचान थी. इससे भी उसने काफी संपत्ति बनाई है. शहर में पूर्व से एक मकान रहने के बाद एक अन्य मकान के निर्माण कार्य में लगी हुई थी.प्रशासन ने घर को सील करते हुए उसके बैंक अकाउंट को भी फ्रीज कर दिया है. जिस अकाउंट को फ्रीज किया गया है, उसमें मोटी रकम रहने की बात सामने आई है.

Share This Article