सड़क हादसे में परिवार समेत बाल-बाल बचे BJP विधायक, स्कॉर्पियो के उड़े परखच्चे.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : एक सड़क दुर्घटना में लौरिया से बीजेपी के विधायक विनय बिहारी बालबाल बाख गए.उनकी जो स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त हुई है उसमे पत्नी, भतीजे और दो गार्ड के साथ वो पटना आ रहे थे, इसी दौरान हादसा हुआ.यह दुर्घटना वैशाली जिला के हाजीपुर के गंगा ब्रिज (Hajipur Ganga Bridge) थाना क्षेत्र मेंहुई है. इस दुर्घटना में लौरिया विधायक विनय बिहारी (Lauria MLA Vinay Bihari) जख्मी हो गए हैं. उनके हाथ और पैर में गंभीर चोट आई है, विनय बिहारी अपनी पत्नी, भतीजा और दो गार्ड के साथ स्कॉर्पियो से लोरिया से पटना जा रहे थे. इसी क्रम में गांधी सेतु से पहले पीछे से रहे एक पिकअप वैन ने विधायक की गाड़ी में सीधी ठोकर मार दी.पुलिस ने पिकअप चालक और उप चालक को गिरफ्तार किया है.

विनय बिहारी के साथ गाड़ी में सवार उनकी पत्नी, भतीजा और दो गार्ड सुरक्षित हैं. बताया जा रहा है कि विनय बिहारी को सोमवार को ही एक नया गार्ड संतोष कुमार बेतिया पुलिस लाइन से मिला था. इस विषय में विनय बिहारी ने बताया कि ईश्वर की बहुत कृपा है जो उनकी जान बच गई. उनकी पत्नी और भतीजा, दोनों गार्ड, चालक सहित सभी सुरक्षित हैं.

इस हादसे में विधायक के हाथ और पैर में चोट आई है. उन्होंने बताया कि गांधी सेतु के रास्ते में गाड़ी काफी धीमे चल रही थी. इसी बीच एक पिक वैन ने पीछे से ठोकर मारी और स्कॉर्पियो जाकर कार से टकराई. इस तरह स्कार्पियो आगे और पीछे दोनों तरफ से दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बताते चलें कि विनय बिहारी लोरिया के विधायक के अलावे पहले यह बिहार सरकार के मंत्री भी रह चुके हैं. साथ में भोजपुरी और हिंदी में इन्होंने सैकड़ो सुपरहिट गाने लिखे हैं. कई गानों को आवाज भी दी है

TAGGED:
Share This Article