पटना में राजेंद्र नगर टर्मिनल पर छात्रों का हंगामा, पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :पटना के राजेन्द्र नगर रेलवे स्टेशन पर छात्रों ने जमकर हंगामा किया.रेलवे की एनटीपीसी (नन टेक्निकल पापुलर कैटेगरी) परीक्षा में अनियमितता का आरोप लगाते हुए सोमवार को हजारों की संख्या में परीक्षार्थी राजधानी पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पहुंच गए. दोपहर बाद 2.30 बजे से ही अप व डाउन ट्रैक को जाम कर दिया. प्रदर्शन के कारण कई ट्रेनों को डायवर्ट करना पड़ा. राजधानी और संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस को रद करना पड़ा. रात में उग्र छात्रों ने राजेंद्र नगर कोचिंग काम्प्लेक्स में खड़ी कुर्ला एक्सप्रेस की एक बोगी में आग लगा दी.आरा में भी छात्रों ने बवाल किया.

गौरतलब है कि रेलवे ने सोमवार को नोटिस जारी कर कहा है कि ग्रुप डी की परीक्षा एक नहीं, बल्कि 2 एग्जाम के तहत ली जाएंगी. छात्रों ने कहा कि यह फैसला उनके हित में नहीं है. उनका कहना है कि छात्र एक परीक्षा की तैयारी कर रहे थे, लेकिन अब इस फैसले से उन्हें परेशानी झेलनी पड़ेगी.इसी बात को लेकर छात्र इतने उग्र हो गए कि बवाल शुरू कर दिया.स्थिति को देखते हुए पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी राजेंद्र नगर टर्मिनल पहुंचे.उन्होंने छात्रों को समझाने की कोशिश की. नाराज छात्रों को समझाने के लिए जीआरपी, आरपीएफ के अलावा पटना पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन छात्र रेलवे ट्रैक से हटने का नाम नहीं ले रहे थे. लेकिन जब छात्र किसी की बात सुनने को राजी नहीं हुए और हंगामा करते रहे तो पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.

छात्रों ने आरोप लगाया है कि रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा में जो बदलाव किया गया है, वह सही नहीं है. छात्रों ने बताया कि फरवरी 2019 में उन्होंने फॉर्म भरा था. रेलवे की तरफ से सितंबर 2019 में परीक्षा लेने की बात भी कही गई थी. लेकिन तय समय पर परीक्षा नहीं हुई. तब डिपार्टमेंट ने दिसंबर 2021 में आश्वस्त किया था कि सीबीटी की परीक्षा 23 फरवरी 2022 से शुरू होगी. अब अचानक रेलवे ने सोमवार को नोटिस जारी कर कहा है कि ग्रुप डी की परीक्षा एक नहीं, बल्कि 2 एग्जाम के तहत ली जाएंगी.

छात्रों का आरोप है कि रेलवे NTPC की परीक्षा दिसंबर 2020 से अप्रैल 2021 में हुई थी. बोर्ड ने कहा था कि पीटी का रिजल्ट 20 गुना ज्यादा दिया जाएगा. नोटिफिकेशन के आधार पर रेलवे पूर्व घोषणा पर खरा नहीं उतरा. छात्रों ने कहा है कि ग्रुप डी के नोटिफिकेशन को वापस लिया जाए और एनटीपीसी रिजल्ट को फिर से रिवाइज किया जाए. छात्रों के हंगामे का असर रेल परिचालन पर पड़ा है. दानापुर मंडल के राजेंद्र नगर टर्मिनल स्टेशन पर हो रहे इस प्रदर्शन के कारण कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया और कुछ के रूट में बदलाव किया गया. देखें रूट परिवर्तन और रद्द की गईं ट्रेनों की लिस्ट.

Share This Article