सिटी पोस्ट लाइव :पटना के बाकरगंज से 14 करोड़ रूपये के लूटकांड के उद्भेदन में पटना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. रविवार देर रात एसआईटी ने इस मामले में दो मुलजिमों को जहानाबाद से गिरफ्तार कर लिया है. पटना पुलिस ने जहानाबाद पुलिस के साथ साझा अभियान में ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए भारी मात्र में सोना वरामद कर लिया है.गौरतलब है कि 35 किलोग्राम सोने की लूट हुई थी लेकिन जो वरमदगी हुई है, वह बहुत कम है. सिटी एसपी अंबरीश राहुल के नेतृत्व में पुलिस ने एसआईटी का गठन किया है और इसमें स्पेशल सेल के अलावा कई थानों के तेजतर्रार अधिकारी भी शामिल किए गए हैं. पटना पुलिस ने जहानाबाद पुलिस के साथ साझा अभियान में ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए लूटे गए 30 से 35 किलोग्राम सोने में से अच्छा खासा सोना बरामद कर लिया है. लेकिन सारा सोना बरामद करना पुलिस के लिए अब भी बड़ी चुनौती बना हुआ है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार लुटे गए सोने की कम या ज्यादा हो सकती है. आभूषण कारोबारी जितना इनकम टैक्स भरता है, उसी हिसाब से सोना लूट की बात बता रहा है. पीड़ित कारोबारी के दर्ज बयान के आधार पर ही पुलिस इस मामले में छापेमारी कर रही है. पुलिस ने इस मामले में लूटकांड में शामिल दो अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल छापेमारी चल रही है. उम्मीद है कि सोमवार को पटना पुलिस इस मामले में कुछ आधिकारिक बयान जारी कर सकती है. हालांकि फिलहाल पुलिस अधिकारी ऑन द रिकॉर्ड कुछ भी बोलने को तैयार नहीं दिखते हैं.
पाटलिपुत्र सर्राफा संघ ने इस पूरे मामले में प्रशासनिक और सरकार की तरफ से पहल होते देखकर सोमवार को सभी आभूषण दुकान खोलने का फैसला किया है. पाटलिपुत्र सर्राफा संघ की मानें तो अगर पुलिस सोमवार तक इस मामले में कोई रिजल्ट नहीं देती है, तब मंगलवार को राज्यस्तरीय बैठक बुलाकर पूरे बिहार में आभूषण दुकानें बंद करने का फैसला किया जाएगा. पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के अध्यक्ष ने कहा है कि बंद के दौरान आभूषण विक्रेता जीएसटी भी नहीं देंगे.या सोने में से अच्छा खासा सोना बरामद कर लिया है. लेकिन सारा सोना बरामद करना पुलिस के लिए अब भी बड़ी चुनौती बना हुआ है.