सिटी पोस्ट लाइव : शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र के वागेश्वरी मुहल्ले के निकट स्थित पी एंड जी कलावती इंटरप्राइजेज के शटर का ताला तोड़ कर करीब 6 लाख रुपये कैश चोर चुरा ले गए। अचरज की बात है कि दुकान में घरेलू सामान भी भारी मात्रा में रखे पड़े थे पर चोरों ने उसे छुआ तक नहीं। घटना की सूचना डेल्हा थाना पुलिस को दी गई है। डेल्हा पुलिस की टीम ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया पर उन्हें चोरों से जुड़ा कोई सुराग घटना स्थल नहीं मिल सका है।
डेल्हा थानाध्यक्ष का कहना है कि घटना सीसी टीवी में कैद हुई है। उसकी छानबीन की जा रही है। साथ वागेश्वरी मुहल्ले के मुख्य सड़क स्थित घरों में लगे सीसी टीवी कैमरे की पड़ताल की जा रही है। वागेश्वरी रोड स्थित प्रॉक्टर एंड गैंबल का कलावती इंटर प्राइजेज के नाम से डिलर का शॉप है। यहां हर सुबह कंपनी का माल पटना से आता है और फिर विभिन्न रिटेलरों के यहां भेजा जाता है। कलावती इंटरप्राइजेज के मालिक का कहना है कि शनिवार को वह अपनी शॉप बढ़ा कर घर को चले गए थे। रविवार की सुबह पटना से माल ले कर गाड़ी आई। उस गाड़ी के चालक ने देखा कि शॉप बंद है पर शटर का ताला कटा हुआ है। इस बात की सूचना उसने हमें दी। इस पर हम कुछ जानने वाले लोगों के साथ पहुंचे।
शटर का ताला कटा हुआ देख हम दंग रह गए। दुकान का शटर उठा कर देखा तो दुकान में सब कुछ ठीक था लेकिन दुकान की अलमारी क्षतिग्रस्त थी। इस पर अलमारी का जायजा लिया तो पता चला कि उसमें रखे करीब 6 लाख रुपये गायब हैं। इस पर घटना की सूचना डेल्हा थाने पुलिस को दी। डेल्हा थानाध्यक्ष ने घटना की जानकारी से संबंधित आवेदन मांगा है। उन्हें आवेदन दोपहर तक दे दिया जाएगा।
गया से जितेन्द्र कुमार की रिपोर्ट