मोतिहारी : छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर शराब माफियाओं ने किया हमला

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : मोतिहारी में शराब माफियाओं को लगता है की जब मन किया तो शराब का धंधा करो और जब पुलिस छापेमारी करने आए तो उन्हें अपनी रॉब दिखा या उनपर हमला कर घर छोड़ भाग जाना ये आम बात हो गई थी, लेकिन जिले में एसपी का ही निर्देश हो की शराब और शराब माफियाओं का नामोनिशान खत्म करना है। उसी क्रम में बंजरिया थाने की पुलिस को जब गुप्त सूचना मिली की फुलवार दक्षिणी पंचायत के सेमरहिया गांव में शराब का कारोबार बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. इसी सूचना के आलोक में पुलिस दल-बल के साथ वहां छापेमारी करने पहुंची.

इससे पहले कि पुलिस कोई कार्रवाई करती शराब कारोबारियों व ग्रामीणों ने ही पुलिस टीम पर हमला कर दिया। घटना स्थल से पुलिस टीम किसी तरह जान बचाकर अलग हटी और वरीय अधिकारियों व अगल बगल के थाने की सूचना दी। सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ अरुण कुमार गुप्ता, बंजरिया पुलिस, रामगढ़वा, सुगौली, लखौरा, छोडादानौ, दरपा, नगर, मुफस्सिल, छतौनी सहित अन्य कई थाने के पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे। जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर 35 लीटर देशी चुलाई शराब, 3 बाइक, 2 महिलाएं सहित 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार लोगों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस ने उनकी पहचान सेमरहिया गांव निवासी धुरन राय, अमर राय, वकील यादव, सुमित लाल कुमार, दीपक कुमार, पप्पू कुमार, केदार यादव की पत्नी लालसा देवी, व वकील यादव की पत्नी रूखी देवी के रूप में की है। वहीं शराब तस्करों के हमले में घायल पुलिसकर्मियों में थानाध्यक्ष संजय कुमार, एसआइ रामदखल सिंह, होमगार्ड चंदशेखर सिंह, दयानंद दुबे, नायक सहनी, चौकीदार प्रेम यादव, ओमप्रकाश यादव सहित अन्य शामिल हैं।

मोतिहारी से दिव्यांशु कुमार की रिपोर्ट 

Share This Article