सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार दो युवक को कुचल दिया जिससे दोनों की ही मौत हो गई। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खम्हार गांव के निकट एसएस 55 की है। बताया जाता है कि सिंघौल थाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी मैकेनिक 25 वर्षीय मोहम्मद बाबर अपने सहयोगी 21 वर्षीय मोहम्मद आसिफ के साथ मंझौल के तरफ से काम कर अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान खम्हार गांव के पास तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में ठोकर मारते हुए दोनों को कुचल दिया जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना पर मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है। एक साथ दो युवकों की मौत की सूचना पर मृतक के परिजन और काफी संख्या में ग्रामीण सदर अस्पताल पहुंचे हैं। बताया जाता है कि मृतक एसी फ्रिज का मैकेनिक था और वह मंझौल के इधर कहीं काम कर अपने घर लौट रहा था तभी वह दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया। युवकों की मौत से दोनों परिवारों में जहां कोहराम मच गया है वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई। बताया जाता है कि दोनों मृतक आपस में मामा भांजा का रिश्ता था।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट