सिटी पोस्ट लाइव :यूपी विधान सभा चुनाव में वीआइपी पार्टी की चुनाव लड़ने की तैयारी से बीजेपी परेशान है.उसने अब मुकेश सहनी की नकेल कसनी शुरू कर दी है.विधान सभा चुनाव में मुकेश सहनी के टिकेट पर चुनाव लड़ने वाले बीजेपी के नेताओं ने अपना काम शुरू कर दिया है. मुकेश सहनी के लालू-तेजस्वी प्रेम पर नकी अपनी ही पार्टी के विधायक राजू सिंह ने सवाल उठा दिया है. वीआईपी के विधायक राजू सिंह ने कहा है कि लालूवाद के विरोधी हैं और उनकी राजनीति का आधार ही लालूवाद का विरोध है. राजू सिंह का यह बयान मुकेश सहनी के लालू यादव और तेजस्वी यादव से विचारधारा मिलने के बयान के बाद आया है.
वीआईपी के साहेबगंज से विधायक राजू सिंह ने अपने पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी की योजना पर पानी फेर दिया है. उन्होंने ये संकेत दे दिया है कि अगर मुकेश सहनी ने लालू यादव के साथ जाने की कोशिश की तो उनकी पार्टी टूट जायेगी.उन्होंने तेजस्वी यादव और राजद से साथ जाने की संभावनाओं से इनकार करते हुए कहा कि हमारा बेस ही एंटी आरजेडी रहा है. राजू सिंह का ये बयान इस वक्त इसलिए अहम है जब पार्टी के प्रमुख और सरकार में मंत्री मुकेश सहनी,एनडीए से गठबंधन तोड़ने की धमकी दे रहे हैं.
गौरतलब है कि मुकेश सहनी ने हाल ही में तेजस्वी यादव को अपना छोटा भाई कहा था. राजू सिंह ने इस मामले पर अपना विरोध जताया है. राजू सिंह ने ये भी कहा है कि एनडीए में रहकर लालू यादव और तेजस्वी यादव की तारीफ करना सही नहीं है.मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी के पास बिहार में कुल 4 विधायक थे. इनमें से 1 मुसाफिर पासवान की मौत चुकी है और उनकी सीट बोचहां पर जल्द ही उपचुनाव होना है. इसके बाद पार्टी दो और विधायक मिश्री लाल यादव (अलीनगर) , स्वर्णा सिंह (गौडाबौराम ) से हैं.। पार्टी के चौथे विधायक राजू सिंह हैं , जिन्होंने भाजपा के तरफ से अपना झुकाव अपने बयान से जता दिया है.। स्वर्णा सिंह और मिश्री लाल यादव अबतक इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं .