सिटी पोस्ट लाइव : शराबबंदी में जहरीली शराब से हो रही मौतों पर राजनीति जारी है.अब बिहार में शराब से हो रही मौतों को लेकर चिराग पासवान ने राज्यपाल को पत्र लिखा है. चिराग पासवान ने राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है. गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी को लेकर सियासी पारा चढ़ने लगा है. राज्य में शराब को लेकर हुई मौतों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सवालों के घेरे में ला दिया है. विपक्षा उनपर लगातार निशाना साध रही है.
चिराग ने पत्र में लिखा,’हमने राज्यपाल को पत्र लिखकर बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश की है, ताकि जहरीली शराब के सेवन से होने वाली और मौतों को रोका जा सके.’ उन्होंने कहा कि हमने बिहार में अवैध शराब से और मौतें रोकने के लिए राज्यपाल से आग्रह किया है कि वे केंद्र से राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश करें.इसे पहले चिराग ने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि एनडीए में घमासान शुरू हो गया है और बहुत जल्द ही यह मनमुटाव मध्यावधि चुनाव के रूप में बदलेगा.
चिराग ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी अब इन बातों का एहसास हो गया है और वे भी इसकी तैयारी कर रहे हैं. चिराग ने कहा कि नीतीश कुमार आज तक कभी भी जहरीली शराब से हुई मौत के मामले में बिहार में कहीं दौरा करते नजर नहीं आए. नीतीश कुमार अपने राजनीति चमकाने के लिए ‘समाज सुधार यात्रा’ करते हैं. समाज से इनको कोई लेना-देना नहीं है. वहीं, चिराग पासवान ने मुकेश शहनी मामले पर कहा कि जो कुछ भी एनडीए में हो रहा है, वह अंदरूनी मामला है.