सिटी पोस्ट लाईव : देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई है. सेंसेक्स 262 अंक की गिरावट के साथ 35,287 के स्तर पर क्लोज हुआ, वहीँ निफ्टी 89 अंक टूटकर 10,710 के स्तर पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 4.21 अंकों की तेजी के साथ 35,552.47 पर खुला और 261.52 अंकों या 0.74 फीसदी गिरावट के साथ 35,286.74 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,552.47 के ऊपरी और 35,249.06 के निचले स्तर को छुआ.
आपको बता दें कि सेंसेक्स के 30 में से चार शेयरों में तेजी रही, जिसमें आईटीसी (0.76 फीसदी), ओएनजीसी (0.30 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (0.20 फीसदी) और एचडीएफसी (0.11 फीसदी) शामिल रहे. सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे -वेदांता (3.55 फीसदी), अडानी पोर्ट्स (2.00 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.94 फीसदी), रिलायंस (1.91 फीसदी) और इंडसइंड बैंक (1.90 फीसदी).बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही. मिडकैप सूचकांक 156.36 अंकों की गिरावट के साथ 15,815.74 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 216.94 अंकों की गिरावट के साथ 16,613.73 पर बंद हुए.नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 10.4 अंकों की गिरावट के साथ 10,789.45 पर खुला और 89.40 अंकों या 0.83 फीसदी की गिरावट के साथ 10,710.45 पर बंद हुआ. आज दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,789.45 के ऊपरी और 10,701.20 के निचले स्तर को छुआ है.
यह भी पढ़ें – अगस्ता की नयी बाइक “हैमिल्टन” हुई लांच, जाने कीमत