रांची : आजसू के गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और गोमिया विधायक लंबोदर महतो ने संयुक्त रूप से पेटरवार थाना क्षेत्र के पिछड़ी में पड़ने वाले एक कोल फैक्टरी में छापेमारी की है। दोनों नेताओं ने गुरुवार की देर रात यह छापेमारी की।
जानकारी के अनुसार जनप्रतिनिधि और उनके समर्थकों मे कुछ ट्रकों पर अवैध कोयला लदे होने का आरोप लगाकर ट्रकों को जब्त किया। इस दौरान ट्रकों के टायर से हवा निकाली और पुलिस- प्रशासम को मौके पर पहुंचने को कहा। सांसद और विधायक की ओर से यह भी आरोप लगा कि पुलिस एवं खनन के अधिकारी मौके पर देर से पहुंचे, जिससे कुछ ट्रक वहां से भागने में कामयाब हुए लेकिन मौके पर पहुंचे बोकारो के डीएमओ गोपाल दास के बयान के बाद पूरे मामले में नया मोड़ आ गया है।
पत्रकारों से बातचीत में बोकारो के डीएमओ गोपाल दास ने कहा कि सांसद और विधायक महतो की शिकायत के आधार पर हमारी टीम यहां पहुंची। जांच के दौरान वाहन का ड्राइवर नहीं पाया गया। गाड़ी के कागजात भी बरामद नहीं हुए। ट्रकों में जो कोयला लदा है, वो साबित नहीं हो पा रहा है कि कानूनी या गैरकानूनी। फैक्टरी के बारे में जो शिकायत थी, उसपर भी हमने जांच की है। फैक्टरी का लाइसेंस वैध पाया गया है। तमाम जरूरी चीजों के एनओसी देखने के बाद हमने फैक्टरी को लाइसेंस दिया है। कोयला कहां से निकला अब इस पर जांच करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर कोयले की वैधता की जानकारी मिलती है, तो ठीक है, नहीं तो आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में जो भी कार्रवाई होगी वो नियमसंगत होगी।