सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के गया जिले के मोहड़ा प्रखंड के मालती गांव में दम घुटने से 4 की मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मालती गांव निवासी 35 वर्षीय विभा देवी, पुत्री 10 वर्षीय सिमरन कुमारी, पुत्र 8 वर्षीय आर्यन कुमार एवं पुत्री 4 वर्षीय अंकिता कुमारी की मौत हुई है। ग्रामीणों के अनुसार चारों की मौत दम घुटने से हुई है। ठंड से बचने के लिए सभी लोग रात्रि में कमरे में बोरसी जलाकर कर सोए हुए थे। बोरसी से उठने वाले धुएं से दम घुटने के कारण चारों की मौत हो गई।
घटना को लेकर पूरे गांव में मातम का माहौल है। आज अहले सुबह जब काफी देर तक घर का दरवाजा नहीं खुला तो ग्रामीणों को शक हुआ। जिसके बाद लोगों ने जबरन दरवाजा खोला तो पाया कि चारों की मौत हो चुकी है। ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी स्थानीय थाना को दी गई है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है।
घर के लोगों ने बताया कि गुरुवार की रात मां अपने तीन बच्चों के साथ एक ही कमरे में सो रही थी. ठंड के कारण बोरसी (अंगीठी) में आग लगी हुई थी. इस दौरान सभी रात में सो गए वहीं बोरसी से निकला जहरीला धुंआ बंद कमरे में फैल गया. शुक्रवार को जब सुबह काफी देर तक घर का दरवाजा नहीं खुला और घर से धुआं निकलते देखा तो पड़ोसी ने घर का दरवाजा तोड़ा. लोगों ने कमरे में सभी को अचेत अवस्था में देखा.