सुपौल : अपराधियों ने मचाया तांडव, शिक्षक को दो गोली मार किया गंभीर रूप से जख्मी

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : सुपौल के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में अपराधियों ने बीती रात करीब 10 बजे एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. थाना क्षेत्र के जदिया त्रिवेणीगंज सड़क मार्ग में टॉल प्लाजा के समीप अपराधियों ने बाइक सवार शिक्षक को दो गोली मारकर उनकी पल्सर मोटरसाइकिल को लूट लिया है. घटना में गंभीर रूप से घायल शिक्षक 42 वर्षीय त्रिवेणीगंज प्रखंड क्षेत्र के पिलवाहा वार्ड नम्बर एक निवासी सुरेश कुमार यादव अपनी बजाज पल्सर मोटरसाइकिल से त्रिवेणीगंज बाजार से घर लौट रहे थे, कि इसी दरम्यान अपराधियों ने टॉल प्लाजा के समीप शिक्षक सुरेश कुमार यादव को दो गोली मार गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है।

पहली गोली पीड़ित शिक्षक के बांह में लगी तो वहीं दूसरी गोली पेट में लगी है. सूचना पर तुरंत पहुंची त्रिवेणीगंज पुलिस ने गंभीर रूप से घायल शिक्षक सुरेश कुमार यादव को आनन फानन में त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया है. फ़िलहाल घटना के संबंध में जख्मी शिक्षक के परिजन कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं. घटना में जख्मी शिक्षक सुरेश यादव पिलवाहा पंचायत के पूर्व मुखिया सह वर्तमान पैक्स अध्यक्ष अशोक यादव के भाई हैं. वहीं स्थानीय पुलिस मामले की जाँच औऱ अपराधियों की धड़पकड़ में लगी है।

सुपौल से रियाज खान की रिपोर्ट

Share This Article