सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में आज अपनी मांगों को लेकर एंबुलेंस कर्मचारी एवं चालकों ने सदर अस्पताल से जुलूस निकालकर विभिन्न सड़कों से होते हुए समाहरणालय तक विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मचारियों ने स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ नारेबाजी भी की। कर्मचारियों का आरोप है कि पिछले 5 वर्षों से यह सभी कर्मचारी पीटीपीएल एवं सम्मान फाउंडेशन के अंतर्गत अपने कार्य का निर्वहन कर रहे हैं.
लेकिन इस दौरान उनके मानदेय से काटे गए पीएफ का भुगतान अब तक नहीं किया गया। वहीं कर्मचारियों का आरोप है की लगातार काम करने के बावजूद समय से वेतनमान भी नहीं मिल पाता। इतना ही नहीं सरकार के द्वारा निर्धारित 400 की जगह कंपनी के द्वारा इन्हें 300 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से ही मानदेय दिया जाता है। दूसरी और कर्मचारियों का आरोप है कि कोरोना काल में सबसे अधिक एंबुलेंस कर्मियों के द्वारा बढ़-चढ़कर भागीदारी दी गई. लेकिन स्वास्थ्य विभाग के द्वारा इन्हें ना तो कभी सैनिटाइजर मास्क या फिर पीपीई किट ही मुहैया कराया गया।
जबकि कोरोना काल में सबसे अधिक जान का खतरा एंबुलेंस कर्मी को ही रहता था ,जो कि मरीजों से लेकर शबों तक को उचित स्थान दिलाने में इन्हीं लोगों का सबसे अहम योगदान रहा। कर्मचारियों ने कहा है कि यदि जल्द ही इनकी सारी मांगों पर अमल नहीं किया गया तो 24 जनवरी से एंबुलेंस कर्मी अनिश्चित हड़ताल पर चले जाएंगे ।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट