अवैध शराब के मामले में भतीजे को फंसाने के चक्कर में साहब खुद पहुंच गए जेल

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार शराबबंदी को लेकर सख्त कानून है. शराबबंदी को लागू कराने के लिए सरकार ने शराब रखने, बेचने को लेकर सख्त कानून की फांस बनाई है. लेकिन गाहे बजाहे शराब के शख्त कानून से लोगों को परेशान करने की भी शिकायत मिलती रहती है. ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला हाजीपुर के सराय में सामने आया है. जिसमें बिहार सरकार के एक बड़े अधिकारी ने अपने दवा व्यवसाई भतीजे को फंसाने के लिए फर्जी कहानी और जाल बुना.

लेकिन मामले की पड़ताल करने पहुंचे अधिकारियों की चुस्त नजर और पड़ताल ने अधिकारी साहेब की पोल खोल दी और साहेब खुद शराबबंदी कानून की फांस में फंस हवालात पहुँच गए. भतीजे अमित ने कहा कि चाचा पिछले कई सालों से मुझे परेशान कर रहे थे. पुलिस ने भी केस किया था वह झूठा निकला. इस बार मेरे घर में शराब रखकर फंसा रहे थे लेकिन सच्चाई सामने आ ही गई.

जाहिर है बिहार में शराबबंदी पर सख्ती के बाद कई ऐसे मामले सामने आए हैं. जिसमें दुश्मनी को लेकर लोग एक दूसरे को फंसाने में जुटे हैं. ऐसे में पुलिस का ने जिस तरह से सच्चाई को बाहर लाकर असली गुनहगार पर कार्रवाई की है. वो काबिल तारीफ है.

हाजीपुर से नवीन कुमार की रिपोर्ट

Share This Article