उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव हेतु वीआईपी पार्टी ने जारी की प्रत्याशियों की दूसरी सूची

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने पार्टी की तरफ से बयान जारी करते हुए बताया कि , उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव हेतु वीआईपी पार्टी की तरफ से प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी गई हैं। इसके पहले पहले और दूसरे चरण के चुनाव हेतु 25 उम्मीदवारों की पार्टी की तरफ से जारी कर दी गई हैं।

आगे देव ज्योति ने कहा कि वीआईपी पार्टी के संस्थापक “सन ऑफ मल्लाह” श्री मुकेश सहनी जी ने निषाद समाज के भाई बहनों के सहयोग से उत्तरप्रदेश में निषाद आरक्षण की लड़ाई लड़ रहे हैं, 165 सीटों पर पूरे दम खम से वीआईपी पार्टी उत्तरप्रदेश में नया कीर्तिमान स्थापित करेगी। दिल्ली, बंगाल और झारखंड के तर्ज पर उत्तरप्रदेश में भी निषाद समाज की उसका हक मिले, इसी की लड़ाई वीआईपी पार्टी लड़ रही हैं।

165 विधानसभा सीटों पर निषाद समाज के उन उम्मीदवारों को पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया हैं, को ज़मीनी स्तर पर जुड़ कर निषाद समाज के आरक्षण के लिए लड़ सके, और सिर्फ निषाद समाज के भाइयों ही नही बल्कि महिलाओं को भी वीआईपी पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया हैं। वीआईपी पार्टी उत्तरप्रदेश में किसी भी दल के साथ फिलहाल कोई गठबंधन नही करेगी।

Share This Article