हाजीपुर : पुलिस की गाड़ी के पास अचानक फायरिंग, लहूलुहान हुई सब्जी बेचने वाली महिला

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के हाजीपुर में अजीब वारदात सामने आई है. व्यस्त बाजार के बीच पुलिस गश्त कर रही थी. पुलिस गाड़ी के पास अचानक फायर की आवाज हुई. फायर की आवाज के बाद पुलिस गाड़ी के पास सब्जी बेच रही महिला निढाल मिली. लहूलुहान महिला को देख लगा महिला के सर में गोली लगी हो. कुछ पुलिसवालों को भी चोट आई. लेकिन पुलिस या आस पास मौजूद किसी ने भी वारदात या अपराधी को नहीं देखा.

वारदात देर शाम महुआ थाने से सटे व्यस्त बाजार की है. पुलिस की गश्ती गाडी के पास हुई इस मिस्ट्री फायर के बाद सब्जी बेचने वाली महिला बुरी तरह से लहूलुहान थी. महिला के सर से खून निकल रहा था और महिला बेहाल थी. पुलिस आनन् फानन में घायल महिला को लेकर अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन महिला की गंभीर हालत को देख पटना रेफर करना पड़ा.

घटना के बाद मामले की पड़ताल में पुलिस जुट गई है. फायर और फायरिंग से हुए घायलों की पड़ताल के बाद वारदात को लेकर सस्पेंस में है. भीड़ भरे बाजार में पुलिस की गश्ती गाडी के पास हुए फायर और घायलों के बावजूद किसी ने ना तो किसी अपराधी को देखा ना ही किसी को फायर करते या भागते. इसे लेकर देर रात तक पुलिस इलाके में लगे CCTV कैमरों से इस मिस्ट्री फायर की पड़ताल में जुटी दिखी.

Share This Article