मोतिहारी : घोड़ासहन थाना की पुलिस एक्शन में, शराब बेचने वालों में मचा हड़कंप

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : फिल्मों में पुलिस को किसी भी अपराधी या माफियाओं को पकड़ने के लिए घर का दरवाजा तोड़ते हुए और अपराधियों को पकड़ते देखते हैं. लेकिन अब बिहार की पुलिस भी अब कम नहीं है. अब मोतिहारी में अपनी जिम्मेदारियों को सँभालते ही पूरे एक्शन मोड़ में कार्य कर रहे हैं. एसपी कुमार आशीष साथ ही एक ही बार अपने कनीय अधिकारियों के साथ बैठक करते ही अपनी कार्यशैली को अलग तरीके से करने को चेतावनी दे डाली साथ ही सभी हो हिदायत भी दी की किसी भी शराब माफियाओं को और अपराधियों को किसी भी कीमत पर छोड़ना नहीं है. किसी बेगुनाह को सजा मिलनी नहीं चाहिए. इसी के साथ पुलिस ने कार्य करनी शुरू कर दिया है.

हालाँकि किसी किसी थाना क्षेत्र में हत्या, शराब जैसे मामले तो ऐसे ही हो रहे है जिसके वहाँ के थानाध्यक्ष को अपराधियों की भनक तक नहीं है और अपराधी बड़े ही आराम से लूट और हत्या कर निकल जा रहे हैं और पुलिस सिर्फ लोगों को तस्सली ही दे रही है। एक नई वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसमें गुप्त सूचना पर शराब की छापेमारी करने गई पुलिस टीम घर के बाहर ही पहले आवाज देकर थक जाती है फिर घोड़ासहन थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा की एंट्री होते ही जब घर का दरवाजा तोड़ अन्दर दाखिल हुए पुलिस को बड़े ही पैमाने पर नेपाली शराब घर के अंदर बरामद हुई.

उसके बाद पुलिस टीम ने घर मे मौजूद महिला पंचायत प्रतिनिधि और उसकी बेटी को गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद उनलोगों द्वारा पुलिस के ईस एक्शन पर विरोध भी किया गया लेकिन ये मोतिहारी की पुलिस है ईनको शराब वाले मामले में किसी की भी आवाज सुनाई तक नहीं देती है थानाध्यक्ष अखिलेश मिश्रा ने बताया की घोड़ासहन के दक्षिणी पंचायत के वार्ड नम्बर 5 के पंच पर नवनिर्वाचित प्रतिनिधि रूबी देवी शराब का कारोबार करती है.

जब पुलिस पहुँची तो घर का दरवाजा अंदर से बंद कर दिया गया उसके बाद लाख आवाज देने और सिर्फ जाँच करने की अपील करने पर भी जब दरवाजा नहीं खुला तो पुलिस को एक्शन लेना ही पड़ा। फिर एक और जगह पर शराब की छापेमारी हुई तो 76 बोतल नेपाली शराब बरामद हुई पुलिस ने उस घर से भी शिवशंकर प्रशाद की पत्नी रीता देवी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के इस छापेमारी की चर्चा पूरे प्रान्त में हो रही हैं.

मोतिहारी से दिव्यांशु कुमार की रिपोर्ट 

Share This Article