सिटी पोस्ट लाईव : रिलायंस जियो के आने के बाद से टेलिकॉम इंडस्ट्री में तेहलका मचा हुआ है. जिओ के सस्ते डेटा प्लान और ऑफर्स से दुसरे टेलिकॉम कंपनियों को काफी नुक्सान हुआ है. लेकिन अब टेलिकॉम कंपनियों ने इस से उबरने लिए रास्ता निकाल लिया है. टेलीकॉम इंडस्ट्री में सबसे बड़े मर्जर को आज मंजूरी मिल गयी है. आइडिया सेल्युलर व वोडाफोन इंडिया का एक दूसरे में विलय हो जाएगा. दूरसंचार विभाग (DoT) आज दोनों के विलय को मंजूरी दे दी है.
ख़बरों के मुताबिक, DoT दोनों कंपनियों के प्रमुख को सर्टिफिकेट सौंप सकता है. दोनों के मर्जर होने से बनने वाली नयी कंपनी राष्ट्र की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी होगी. नयी कंपनी का नाम वोडाफोन-आइडिया लिमिटेड होगा. ग्राहक संख्या के हिसाब से भी यह राष्ट्र की सबसे बड़ी मोबाइल दूरसंचार सेवा कंपनी हो जाएगी. दोनों कंपनियों के मिलने से नई कंपनी की संयुक्त कमाई 23 अरब डॉलर होगी जिसका 35 फीसदी मार्केट पर कब्जा होगा. नई कंपनी के पास करीब 43 करोड़ ग्राहक होंगे. विलय के बाद इस बढ़ी हुई ताकत से दोनों कंपनियों को बाजार प्रतिस्पर्धा से निपटने में काफी मदद मिलने की उम्मीद है. मर्जर के बाद वोडाफोन के पास नयी कंपनी में 45.1 .प्रतिशत हिस्सेदारी होगी. आदित्य बिड़ला ग्रुप के पास 26 प्रतिशत व आइडिया के शेयरधारकों के पास 28.9 .प्रतिशत हिस्सेदारी होगी.
यह भी पढ़ें – कश्मीर में अलग हुए बीजेपी और पीडीपी,महबूबा मुफ्ती ने दिया इस्तीफा