सिटी पोस्ट लाइव : पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई की मांग को लेकर उनकी पत्नी लवली आनंद, उनकी पुत्री सुरभि आनंद और कनिष्ठ पुत्र अंशुमन आनंद लगातार अभियान चला रहे हैं. पूर्व सांसद आनंद मोहन के परिजन लगातार बिहार सरकार पर हमलावर है. उनका आरोप है कि राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के कारण राज्य सरकार षडयंत्र रचकर पूर्व सांसद आनंद मोहन को परेशान कर रही है. पहले साजिश रचकर उन्हें कृष्णैया हत्याकांड में फंसाया गया और जब उन्होंने न्यायालय का सम्मान करते हुए 14 वर्ष की सजा अवधि को पूरा कर लिया, तब भी एक- से- एक कुचक्र रचा जा रहा है.
पूर्व सांसद लवली आनंद, उनकी पुत्री सुरभि आनंद और कनिष्ठ पुत्र अंशुमन आनंद ने कहा कि सरकार की इस साजिश के खिलाफ 29 जनवरी को सिंह गर्जना में बिहार और देश के विभिन्न कोने से लोग पटना पहुंचेंगे. पूर्व सांसद ने कहा कि आनंद मोहन को एक साजिश के तहत जेल में रखे जाने से पूरे देश में उनके समर्थकों में भयंकर आक्रोश है. एक समय था जब नीतीश कुमार ने स्वयं उनको निर्दोष करार देते हुए उनके पक्ष में आंदोलन पर उतारू हुए थे, परंतु बदली राजनीतिक परिस्थिति में सरकार पूरी तरह बदले की भावना से काम कर रही है. कहा कि यह न्याय के साथ विकास की अवधारणा पर कुठाराघात है.
पूर्व सांसद आनंद मोहन व लवली आनंद की पुत्री सर्वोच्च न्यायालय की अधिवक्ता सुरभि आनंद ने कहा कि परिहार दिए जाने में सरकार उदासीनता और साजिश को न्यायालय में भी चुनौती दी जाएगी. अंशुमन आनंद ने कहा कि सरकार विरोधियों को किनारा करने के लिए जिस हद तक पहुंच गई है, उसके चलते सत्तासीन लोगों को भयंकर जनाक्रोश का मुकाबला करना पड़ेगा. मौके पर दर्जनों की संख्या में फैन आफ आनंद मोहन के कार्यकर्ता मौजूद रहे.