शादी में अड़चन डाल रहा था मामा, थाने में पहुंचा मामला तो थानाध्यक्ष ने करवा दी शादी

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : इतिहास साक्षी है कि मामा की तुलना हमेशा से कंस से की जाती रही है। मतलब साफ है की मामा का नाम जब भी आता है तो ना जाने क्यों लोग कंस का नाम साथ में जोड़ देते हैं , लेकिन बिहार के गया में जो घटना घटी है , उससे मामा को एक बार फिर से कंस के रूप में पहचान मिली। दरअसल में पूरा मामला गया जिला के रानीगंज और गोह थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है , जहां दो युवा दिलों के मिलन के बीच कंस की तरह बीच में मामा ने भूमिका निभा डाली और दोनों युवा दिलों को पवित्र शादी के बंधन में बंधने में अड़चन डाल दी।

नतीजतन पूरा मामला थाने जा पहुंचा , जहां तेजतर्रार महिला थाना अध्यक्ष रवि रंजना ने ना ही कोई एफआईआर की और ना ही कोई केस दर्ज किया. डिसीजन ऑन स्पॉट सुना दी। दोनों परिवार वालों को समझाया बुझाया और बिना कोई केस मुकदमा किये दोनों युवक और युवती की शादी थाने में ही करवा दी। दरअसल  5 वर्षों से प्रेम प्रसंग में फंसी लड़की को अंतिम समय में लड़के वाले ने शादी करने से इनकार कर दिया।

इसकी सूचना लड़की पक्ष के लोगों ने गया के महिला थाना प्रभारी रवि रंजना को दी. जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला थाना अध्यक्ष रवि रंजना ने लड़के और लड़की दोनों पक्ष के लोगों को थाने में बुलाया जहां काफी समझाने बुझाने के बाद लड़का पक्ष के लोग शादी के लिए तैयार हो गए. जिसके बाद महिला थाना प्रभारी की अध्यक्षा रवि रंजना ने विष्णुपद मंदिर में दोनों की शादी करवा दी.

गया से  जीतेंद्र कुमार की रिपोर्ट

Share This Article