जमुई : तेज रफ्तार मारुति वाहन 20 फिट गहरे नहर में गिरी, एक युवक की हुई मौत

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : खैरा- गढ़ी मुख्य मार्ग पर एसएसबी कैंप के समीप शनिवार की रात तेज रफ्तार मारुति वाहन सड़क किनारे 20 फिट गहरे नहर में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में मारुति पर सावर एक युवक की मौत हो गई जबकि चालक सहित तीन युवक बुरी तरह घायल हो गया। उसके बाद एसएसबी जवानों के द्वारा मृतक युवक के शव और तीनों घायलों को देर रात सदर अस्पताल लाया गया। जहां घायलों का इलाज डॉक्टर देवेंद्र कुमार के द्वारा किया गया। मृतक युवक की पहचान चरकापत्थर थाना क्षेत्र के चरैया गांव निवासी नुनेसर यादव के पुत्र प्रमोद कुमार के रूप में हुई है।जबकि इसी गांव के राजू यादव के पुत्र विकास कुमार घायल हुए हैं।इसके अलावा दो घायलों की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के ओझवाडीह गांव निवासी नीतीश कुमार और अरविंद कुमार के रूप में हुई है।

घायल विकास ने बताया कि वे अपने साथी प्रमोद कुमार के साथ बाइक से जन्मस्थान पिकनिक मनाने के लिए जा रहे थे। रास्ते में कुर्बाटांड़ के समीप मारुति वाहन लिए उसका साथी नीतीश मिल गया। तब वे दोनों बाइक को एक जगह लगाकर मारुति से ही पिकनिक मनाने जन्मस्थान चला गया। पिकनिक मनाकर सभी लोग लौट रहे थे। गाड़ी की रफ्तार तेज होने और अंधेरी रात होने की वजह से मारुति सड़क किनारे 20 फिट गड्ढे नहर में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।जिससे प्रमोद की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए।घटना की सूचना खैरा थाना कि पुलिस को दी गई है। वहीं सूचना के बाद देर रात 12 बजे सदर अस्पताल पहुंचे परिजनो में शव को देख मातम छा गया। परिवार वालों के चीख और चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया।

जमुई से मो. अंजुम आलम की रिपोर्ट

Share This Article