सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजनीति सम्राट अशोक पर की गई टिप्पणी को लेकर गर्म है. बीजेपी नेता दया प्रकाश सिन्हा द्वारा सम्राट अशोक की तुलना औरंगजेब से किये जाने का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार दया प्रकाश के खिलाफ विरोध जारी है. यही नहीं भाजपा और जदयू आमने सामने आ गई है. हालांकि भाजपा ने दया प्रकाश सिन्हा के खिलाफ सम्राट अशोक पर दिए विवादित बयान पर मुकदमा दर्ज कराया गया है. लेकिन इसके बाद भी महात्मा फुले समता परिषद और जदयू द्वारा पद्मश्री सम्मान वापस लेने की मांग की जा रही है. साथ ही भाजपा द्वारा इस मामले पर लीपा पोती का आरोप लगा रही है.
वहीं अब जदयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि भाजपा के उन नेताओं से हमारा आग्रह है कि वे बताएं कि ऐसे व्यक्ति को मिले पुरस्कार और सम्मान को वापस लेने की मांग का समर्थन करेंगे या नहीं? क्या ऐसी विकृत मानसिकता वाले व्यक्ति को कोई सम्मान मिलना चाहिए? साथ ही उन्होंने कहा कि प्रियदर्शी सम्राट अशोक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले दया प्रकाश सिन्हा जैसे व्यक्ति को मिले पद्म श्री पुरस्कार एवं अन्य सम्मान वापिस होने की मांग की गई है। कुछ भाजपा नेताओं को इस मांग पर मिर्ची लगी है और वे लोग अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं। मतलब साफ है– दाल में कुछ काला है।