जनशताब्दी एक्सप्रेस की बोगी से भारी मात्रा में हथियार बरामद, चार कट्टे और 23 कारतूस बरामद

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : रेल पुलिस ने हावड़ा-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस के यात्रियों की लूट की योजना विफल कर दी. ट्रेन के बोगी संख्या छह से भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया है. किऊल रेल डीएसपी इमरान परवेज ने बताया कि जीआरपी थानाध्यक्ष अनिल कुमार सुदामा सिंह व अन्य जवानों ने हावड़ा-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस में छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान हावड़ा से पटना जा रही जनशताब्दी एक्सप्रेस से बुधवार को पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किया है.

ट्रेन की डी-6 बोगी से एक बैग में बरामद असलहों में चार देसी कट्टे, एक धारदार दबिया (भुजाली) सहित 23 कारतूस थे। जांच अभियान का नेतृत्व कर रहे झाझा रेल थानाध्यक्ष अनिल सिंह ने बताया कि इन दिनों शराब बरामदगी को लेकर ट्रेनों में रूटीन जांच की जा रही थी। इसी दौरान बैग बरामद हुआ। अगर रेल पुलिस ने असलहों से भरा बैग बरामद नहीं कर लिया होता तो ट्रेन में अनहोनी हो सकती थी।

रेल डीएसपी ने बताया कि बदमाश के नहीं पकड़े जाने से ट्रेन में असलहों को ले जाने के पीछे अपराधियों के क्या इरादे थे, पता नहीं चल सका है। मामले की तह तक पहुंचने के लिए गहन अनुसंधान के अलावा उक्त बोगी के मुसाफिरों की स्कैनिंग भी करायी जाएगी। डीएसपी ने बताया कि बरामद असलहे नए नहीं हैं। वहीं हथियार बरामद करने वाले रेल थानाध्यक्ष अनिल सिंह ने बताया कि बैग में असलहों के अलावा कपड़े, दैनिक उपयोग के सामान समेत कई दवाएं भी बरामद हुई हैं।

Share This Article