सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना से सटे दानापुर रेल मंडल के बिहटा रेलवे स्टेशन के डाउन मेन लाइन के आउटर सिग्नल पर गुरुवार की दोपहर तकरीबन 12:00 बजे के आसपास उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब अचानक नई दिल्ली मगध एक्सप्रेस( 20802) गाड़ी के जनरल बोगी के गेट पर अचानक आग लग गई। जिसके बाद जनरल बोगी में बैठे यात्रियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल हो गया तत्काल यात्रियों ने ट्रेन का वैक्यूम काटकर ट्रेन को रोका और इसकी सूचना ट्रेन में बैठे गार्ड और ड्राइवर को दी गई जिसके बाद ट्रेन में मौजूद आरपीएफ के जवान एवं गार्ड और ड्राइवर के सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होते-होते बाल-बाल बच गया। वही ट्रेन को बिहटा रेलवे स्टेशन पर लाया गया और तकरीबन आधे घंटे के बाद ट्रेन को पटना के लिए रवाना किया गया।
वही नई दिल्ली मगध एक्सप्रेस ट्रेन में बैठे यात्री रुदल साव एवं चंदन कुमार ने बताया कि अचानक गेट के पास आग लगी और अफरा तफरी का माहौल हो गया जिसके बाद यात्रियों ने ट्रेन के अंदर बैकुम को काटा और ट्रेन को रोक दिया इसके बाद हम सभी लोग बाहर निकल गए और इसकी सूचना पीछे गार्ड और ड्राइवर को दी गई जिसके बाद आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे और ट्रेन के बोगी में लगे फायर गैस की मदद से आग पर काबू पाया गया।
वही इस पूरे मामले पर बिहटा रेलवे स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक रामबाबू सिंह ने बताया कि बिहटा रेलवे स्टेशन के डाउन मेन लाइन के पोल संख्या 571/6 पास 20802नई दिल्ली इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस के गार्ड के बोगी के ठीक आगे वाले जनरल बोगी के गेट के पास आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद तत्काल इसकी सूचना आला अधिकारी को दी गई ट्रेन के अंदर बैठे गार्ड और ड्राइवर के अलावा आरपीएफ के जवानों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने की सूचना मिली थी फिलहाल कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है सब कुछ सामान हो चुका है और ट्रेन को पटना के लिए रवाना कर दिया गया है।
पटना से निशांत कुमार की रिपोर्ट