सिटी पोस्ट लाइव : एक तरफ बिहार सरकार शराबबंदी को लेकर सख्त है, तो वही जेडीयू के साथ गठबंधन का नेतृत्व निभा रही भाजपा नेता कटिहार में नगर थाना के सामने ही कानून की धज्जियां उड़ाते देखे नजर आ रहे हैं. कटिहार के शाहिद चौक पर शराब के नशे में धुत भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राकेश चौधरी रंग में झूम रहे हैं. जिनका वीडियो जिले में तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि चैनल इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता हैं. लेकिन शराबबंदी के बाद यह वीडियो नगर थाना के सामने शाहिद चौक पर बनाई गई है.
वीडियो में भाजपा नेता कहते हैं कि वह शराबबंदी का पूर्ण रुप से पालन कर रहे हैं और यह वीडियो के द्वारा उनकी छवि को खराब की जा रही है. लेकिन वीडियो में जिस प्रकार से भाजपा नेता शराब के नशे में धुत हैं, इससे साफ जाहिर होता है कि जिले में शराब बंदी कानून की भाजपा नेता ही धज्जियां उड़ा रहे हैं. यह वह भाजपा नेता हैं जो भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष तो हैं लेकिन इनकी पहुंच भाजपा के कई कद्दावर नेताओं के साथ है.
जैसा कि वायरल फोटो में भी देखा जा सकता है नशेड़ी भाजपा नेता का भाजपा के कई कद्दावर नेताओं के साथ-साथ जिला प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ भी उनका फोटो है. इन फोटो को देखकर उनके रसूख का अंदाजा लगाया जा सकता है. अब वीडियो वायरल होने के बाद शराबबंदी वाले बिहार में भाजपा नेता पर किस तरह की कार्रवाई होती है यह देखना बाकी होगा.
कटिहार से रतन कुमार की रिपोर्ट