24 विधान परिषद सीट में गया और सीतामढ़ी सीट को लेकर हम की तैयारी : दानिश रिजवान

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (से0) के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ दानिश रिजवान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि हमारी पार्टी बिहार में होने वाली 24 विधान परिषद चुनाव में अन्य पार्टियों की तरह हम पार्टी भी चुनाव मैदान में उतरने को तैयार है । विधानसभा की 24 सीटों में दो क्षेत्रों से अपने कैंडिडेट उतारने को इच्छुक है। इस बात को लेकर के हमने एनडीए में भी अपनी बातों को रखा है।

हमारा अनुरोध है कि हमारी जायज मांग को स्वीकार करते हुए, गया और सीतामढ़ी हमारी पार्टी के खाते में आ जाए । डॉक्टर दानिश ने कहा कि हमारी पार्टी गया और सीतामढ़ी के एमएलसी निर्वाचन में अपना कैंडिडेट उतारेगी। एनडीए में अभी तक इस बात को लेकर सहमति नहीं बनी है, जो कहीं ना कहीं से चिंता का विषय हैं। इसलिए हमने तय किया कि अपनी बातों को एनडीए नेतृत्व को अवगत कराएं

Share This Article