सिटी पोस्ट लाइव : RJD सुप्रीमो लालू यादव इसबार दिल्ली में ही मकर संक्रांति अपने परिवार के साथ मनायेगें.उन्होंने अपनी छोटी बहू राजश्री यादव को राबड़ी देवी,तेज प्रताप यादव व तेजस्वी यादव को दिल्ली बुलाया है. तेजस्वी यादव भी मंगलवार को हैदराबाद में तेलंगना के सीएम चंद्रशेखर राव से मिलने के बाद सीधे पटना पहुंचे और परिवार को लेकर दिल्ली रवाना हो गए. दिल्ली में लालू प्रसाद यादव के साथ राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, पत्नी राजश्री यादव, तेजप्रताप यादव, बहन मीसा भारती समेत पूरा परिवार एक साथ होगा और मकर संक्रांति का चूड़ा-दही भोज होगा.
मकर संक्रांति के मौके पर लालू प्रसाद यादव के आवास पर दही-चूड़ा का भोज राजनीतिज्ञों के साथ कार्यकर्ताओं के लिए हमेशा खास रहा है. लालू-राबड़ी आवास में मनाया जाने वाले चूड़ा-दही के भोज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर बड़े नेता पहुंचते रहे हैं. यहां से कई बार नए राजनीतिक समीकरण भी बनते रहे हैं. लेकिन, इस साल कोरोना के प्रभाव को देखते हुए लालू आवास में मकर संक्रांति पर भोज का आयोजन नहीं होगा. लालू यादव के छोटे बेटे की हाल में ही शादी हुई है और लालू की छोटी बहू रेचल उर्फ राजश्री यादव की परिवार के बीच यह पहली मकर संक्रांति है. ऐसे में लोगों को इस बात का इंतजार था कि लालू की नई बहू के घर आने पर बड़ा आयोजन करेंगे. लेकिन, कोरोना के कारण लालू ने अपनी छोटी बहू राजश्री यादव को ही दिल्ली बुला लिया.
बता दें कि बीते 9 दिसंबर को तेजस्वी यादव शादी करने के ठीक बाद 12 दिसंबर को दिल्ली से पटना लौटे और इसके तुरंत बाद खरमास का महीना शुरू हो गया. साथ ही कोरोना का प्रभाव भी तेजी से बढ़ा. इसके कारण शादी की रिसेप्शन भी आगे बढ़ा दिया गया. माना जा रहा है कि खरमास के बाद बिहार में लालू यादव बड़े भोज का आयोजन करेंगे जिसमें बिहार और बाहर के नामी गिरामी लोगों को बुलाया जाएगा.
दूसरी तरफ विधान परिषद चुनाव को लेकर आरजेडी और कांग्रेस के बीच दूरियां फिर से सामने आ गई हैं. माना जा रहा है कि तेजस्वी सहित पूरा परिवार लालू के साथ मिलकर खरमास बाद इस पर मंथन करेगा और बड़े फैसले लेगा. दरअसल कई मौकों पर तेजस्वी और तेजप्रताप के बीच बयानों के जरिये दूरियां देखने को मिलती रही हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि लालू प्रसाद इसी बहाने सभी को साथ बिठाकर बात भी करेंगे और सभी गलतफहमियों को दूर करने का भी प्रयास करेंगे.