रेस्टोरेंट के आर में चल रहा था रंगीन महफ़िल का कारोबार, स्थानीय लोगों ने किया खुलासा

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : कैफेटेरिया रेस्टोरेंट की आर में रंगीन महफ़िल का कारोबार का खुलासा हुआ है। नगर थाना क्षेत्र के दुर्गा स्थान चौक स्थित कैफेटेरिया रेस्टोरेंट में स्थानीय लोगों और कुछ संगठन के द्वारा धावा बोलकर इसका खुलासा किया गया है। वहीं मौके से पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं दो लड़कियों से भी पूछताछ कर रही है। वहीं इस मामले को लेकर सेक्स रैकेट से भी जुड़े होने की चर्चा भी जोरो पर है।

बताया जा रहा है कि घंटे के हिसाब से रुपया दो और एंजॉय करो, कुछ इसी तरह से कटिहार के एक रेस्टोरेंट नुमा कैफिटेरिया में चल रहा था, कटिहार नगर थाना क्षेत्र के दुर्गा स्थान चौक पर चलने वाले इस कैफेटेरिया पर स्थानीय लोगों और कुछ संगठन के लोग अचानक धावा बोल दिया और आपत्तिजनक स्थिति में दो लड़की और दो लड़का पकड़े गए।

स्थानीय लोग कहते हैं कि उन लोगों के सूचना पर ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है जबकि संचालक ने स्वीकारा की वह घंटे के हिसाब से रुपया लेकर इस तरह के धंधा चला रहे थे। संचालक कहते हैं कि यह सिर्फ उनके यहां पर ही नहीं बल्कि शहर के और कई इलाकों में ऐसा धंधा चल रहा है। जबकि पकड़े गए युवक भी प्रति घंटा तीन सौ रुपया देकर गर्लफ्रेंड के साथ समय बिताने की बात को कह रहे हैं।

कटिहार से रतन कुमार की रिपोर्ट

Share This Article