सिटी पोस्ट लाइव : देश में कोरोना का संक्रमण तेज रफ़्तार से बढ़ रहा है. महामारी की इस तीसरी लहर की चपेट में रोज लाखों लोग आ रहे हैं. कोरोना ने किसी को नहीं बख्शा है. बड़े बड़े राजनेता, अधिकारी और सेलेब्रेटीज भी बड़ी संख्या में चपेट में आ रहे हैं. मशहूर गायिका लता मंगेशकर को कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद आईसीयू में भर्ती कराया गया है. उन्हें कोरोना के हल्के लक्षण हैं. उनकी भतीजी रचना के अनुसार उम्र को देखते हुए एहतियातन उन्हें आईसीयू में रखा गया है.
कोरोना मामलों के साथ ओमिक्रॉन के मामले भी तेजी से सामने आने लगे हैं. आईसीएमआर ने नई एडवाजरी में कहा है कि कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए लोगों को जांच की जरूरत नहीं है. अपडेट समाचार को जानने के लिए आप हमारे साथ बने रहें.आईसीएमआर ने नई एडवाजरी में कहा है कि कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए लोगों को जांच की जरूरत नहीं है.दिल्ली, मुंबई समेत देश के सभी हिस्सों में संक्रमण बेकाबू हो चूका है.दिल्ली में कई तरह की पाबंदियां लगा दी गई हैं.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो चूका है. मुंबई में तीसरी लहर के दौरान अब तक 523 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमं 18 आईपीएस, 1 जॉइंट कमिश्नर, 4 एडिश्नल कमिश्नर और 13 डीसीपी शामिल हैं. पश्चिम बंगाल में भी संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है. बंगाल में 24 घंटे के अंदर 24, 287 नए केा सामने आए हैं. यहां पॉजिटिविटी रेट 34 प्रतिशत के आसपास पहुंच चुका है. इसी प्रकार से कर्नाटक में भी हालात बिगड़ते जा रहे हैं. राज्य में 12000 नए केस सामने आए हैं. हालांकि, कर्नाटक में पॉजिटिविटी रेट अभी काफी कम है. यहां 6 प्रतिशत के आसपास पॉजिटिविटी रेट है.