सिटी पोस्ट लाइव : क्या यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नया इतिहास रच पायेगें.उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच 7 चरणों में होनेवाले विधानसभा चुनाव में क्या क्या वो बाजी मार पायेगें? बीजेपी के इस दावे से कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बार फिर सूबे में कमल खिलाकर इतिहास रचेंगे , खबरिया चैनल भी सहमत दिखाई दे रहे हैं. सी वोटर और एबीपी न्यूज के ताजा ओपिनियन पोल के मुताबिक यूपी में एक बार फिर 223 से 235 सीटें जीतकर योगी सरकार बना सकते हैं. अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी 2017 के मुकाबले काफी बढ़त हासिल करती दिख रही है, लेकिन सत्ता से दूर रह सकती है.
सपा 145 से 157 सीटें जीत सकती है.सर्वे के अनुसार बीएसपी का प्रदर्शन सबसे ख़राब होने जा रहा है. बीएसपी को 8 से 16 सीटें मुश्किल से मिलती दिखाई दे रही हैं. कांग्रेस के हाथ में 0-3 सीटें ही आने की संभावना जताई गई है. अन्य के खाते में 4-8 सीटें जा सकती हैं.ओपिनियन पोल के मुताबिक, बीजेपी गठबंधन को 42 फीसदी ,सपा 33 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है. बीएसपी को 13 फीसदी वोट मिलने की संभावना जताई गई है तो कांग्रेस को 7 फीसदी से ज्यादा वोट मिलने की सम्भावना नहीं दिखाई दे रही है.
अन्य दलों के खाते में 5 फीसदी वोट जाते दिखाई दे रहे हैं.किसान आंदोलन से बीजेपी के खिलाफ उपजी नाराजगी के बावजूद पश्चमी यूपी में भारतीय जनता पार्टी सबसे अधिक सीटें हासिल कर सकती है. गौरतलब है कि पिछले 36 साल से कोई भी व्यक्ति यूपी के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर तीन साल से ज्यादा नहीं बैठ सका है.दुबारा किसी पार्टी की लगातार सरकार नहीं बनी है.5 साल का कार्यकाल पूरा कर एक न्य रिकॉर्ड बना चुके योगी उत्तर r प्रदेश में लगातार दुसरीबार सरकार बनाते दिखाई दे रहे हैं.