बिहार में 1000 करोड़ रुपये की लगत से बनेंगे 2 नए नेशनल हाईवे

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : केंद्र सरकार ने बिहार को 2 राष्ट्रीय राजमार्ग का तोहफा दिया है. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने बिहार में और दो नए राष्ट्रीय राजमार्ग की योजनाओं को मंजूरी दे दी है. जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार की ओर से जिन दो नए हाईवे परियोजनाओं को मंजूरी मिली है, वे हैं- NH-122 B और दूसरा NH-527 E. इन दोनों परियोजनाओं को पूरा करने में करीब 000 करोड़ रुपये का खर्च आने की संभावना है. गौरतलब है कि बिहार में पिछले कुछ वर्षों से आधारभूत संरचना पर हजारों करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है. उसी क्रम में बिहार में हाईवे का जाल बिछाया जा रहा है.

केंद्र सरकार ने नेशनल हाईवे 122B और 527E के प्रस्‍ताव को हरी झंडी दे दी है. इन दोनों नए नेशनल हाईवे का रूट भी तय कर दिया गया है. एक NH के निर्माण पर 470 करोड़ तो दूसरे को बनाने में 495 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है. इन दोनों NH के बन जाने से लाखों लोगों को सूलियत होगी. बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने इस बाबत जानकारी दी है. उन्‍हाोंने बताया कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने दोनों हाईवे को अपनी मंजूरी दे दी है. आने वाले दिनों में टेंडर निकालने की प्रक्रिया शुरू होने की उम्‍मीद है.

बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन के अनुसार NH-122B हाजीपुर-महनार-बछवाड़ा से होकर गुजरेगी. इसके निर्माण में करीब 470 करोड़ रुपए की लागत आने की संभावना है. वहीं, NH-527E दरभंगा से रोसड़ा के बीच बनाई जाएगी. इसके निर्माण पर तकरीबन 495 करोड़ रुपए खर्च आने का अनुमान है. बिहार के पथ निर्माण मंत्रभ्‍ नितिन नवीन ने बताया कि दोनों योजनाओं के लिए जल्दी टेंडर जारी किए जाएंगे.

NH-122B नया नेशनल हाईवे होगा. यह वैशाली जिले के हाजीपुर में महात्मा गांधी सेतु के पास से होकर निकलेगा और पुराने NH-28 पर बछवाड़ा के समीप मिलेगा. यह नेशनल हाईवे टू लेन का होगा. पटना से बरौनी के बीच यह वैकल्पिक मार्ग होगा. इससे लोगों को आने जाने में काफी सुविधा होगी. NH-527E भी नया राष्ट्रीय राजमार्ग है. यह एनएच हजमा चौक, लहेरियासराय से समस्तीपुर जिला होते हुए रोसड़ा को आमस-दरभंगा पथ से जोड़ेगा. इसके निर्माण से दरभंगा से रोसड़ा जाना काफी आसान हो जाएगा.

Share This Article