सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना का संक्रमण तेज रफ़्तार से फ़ैल रहा है. कोरोना के संक्रमण की रोकथाम को लेकर सरकार अपने स्तर से कदम उठा रही है. कोरोना संक्रमण का सबसे बड़ा जरिया हमेशा से सब्जी और फल मंडी रहा है. कोरोना काल में बिहार सरकार के सहकारिता विभाग ने लोगों को घर तक सब्जियां पहुंचाने की सुविधा शुरू की है. ऑनलाइन बुकिंग कराने के 24 घंटे में सब्जियां आपके घर तक पहुंच जाएंगी. फिलहाल यह सुविधा प्रदेश के 4 शहरों में शुरू की गई है.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार तेजी से फैलने लगा है. प्रतिदिन हजारों की तादाद में नए संक्रमित सामने आ रहे हैं. इसे देखते हुए बिहार सरकार ने कई तरह की पाबंदियां लगा दी हैं. सब्जी मंडी में भीड़ ना बढे सरकार ने ऐसी व्यवस्था की है कि लोग घर बैठे ही हरी ताजी सब्जियां मंगा सकते हैं. कोरोना काल में फिलहाल 4 शहरों के लोग घर बैठे मनचाही सब्जियां मंगा सकता है. इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग करानी होगी. बुकिंग कराने के 24 घंटे में आपकी मांग के अनुरूप सब्जी आपके घर तक पहुंचा दी जाएगी. ताजी सब्जियों के लिए www.tarkarimart.in पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग करानी होगी.
सहकारिता विभाग की इस नई पहल का मकसद कोरोना काल में लोगों को बाज़ार में जाने से रोकना है. जरूरी सामग्रियों की होम डिलीवरी करने की कोशिश की जा रही है. सहकारिता विभाग के अनुसार ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से 24 घंटे में हरी ताजी सब्ज़ी की होम डिलेवरी की व्यवस्था की जाएगी. सहकारिता विभाग ने फ़िलहाल बिहार कुछ प्रमुख शहरों पटना , मुज़फ़्फ़रपुर, दरभंगा और मोतिहारी में सब्जियों की ऑनलाइन डिलीवरी करने की व्यवस्था की है. विभाग लोगों से अपील भी कर रहा है की वे ऑनलाइन बुकिंग कर घर बैठे ताजी सब्जियां पाएं. सब्जियां न सिर्फ़ ताजी होंगी, बल्कि दाम भी किफ़ायती होगा. साथ ही कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इसकी डिलीवरी की जाएगी.
जो लोग संक्रमण से बचना चाहते हैं www.tarkarimart.in पर बुकिंग करा सकते हैं.सहकारिता सचिव एवं वेजटेड की अध्यक्ष वंदना प्रेयसी के अनुसार यह कदम लोगों को कोरोना से बचाव में मदद करेगा. इसके लिए आम लोग विभाग के पोर्टल WWW.TARKARIMART.IN या फिर गूगल प्ले स्टोर पर जाकर तरकारी मार्ट ए डाउनलोड कर सब्ज़ियों की बुकिंग कर सकते हैं. इसके साथ ही सब्ज़ियों के दाम की ऑनलाइन पेमेंट या फिर कैश ऑन डिलीवरी की भी सुविधा है.
पोर्टल पर रात के 12 बजे तक जो ऑर्डर दिए जाएंगे, उसकी होम डिलीवरी अगले दिन की जाएगी. इसके साथ ही पटना में सब्ज़ियों के ऑर्डर सहित कुछ सुझाव या कोई और जानकारी चाहिए तो उसके लिए हरित सब्ज़ी प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी संघ के मोबाइल नंबर- 7484829026 और 9905325122 पर कर फोन कर सकते हैं. सहकारिता विभाग ने उपभोक्ताओं को सब्जी बाजार की भीड़-भाड़ से बचाने के लिए और समय पर सब्जियों की होम डिलीवरी के तहत यह सुविधा दे रहा है.