सिटी पोस्ट लाइव : मुजफ्फरपुर जिले में हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए एक जीजा ने अपनी साली से पहले बलात्कार किया. फिर उसकी हत्या कर दी. यही नहीं शव के साथ फिर दुष्कर्म किया. इतनी घिनौनी वारदात को अंजाम देने के बाद पुलिस और स्थानिय लोगों को आरोपी ने चकमा देने की कोशिश भी की. लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी अनुसार पिछले कुछ दिनों पहले मृतका ने भरी पंचायत में अपने जीजा शौकत को थप्पड़ जड़ दिया था. पारिवारिक झगड़े को लेकर मामला पंचायत में पहुंचा था. इस दौरान किसी बात को लेकर मृतका ने जीजा की बेइजत्ति कर सबके सामने थप्पड़ मार दिया था. इसी घटना के कुछ दिनों बाद कल शौकत अपने ससुराल पहुंचा. मृतका के घर वाले उनकी भाभी की डिलीवरी के सिलसिले में अस्पताल गए हुए थे. बताया जाता है कि शौकत रात तकरीगन 9:30 बजे ससुराल पहुंचा था. उस वक्त मृतका घर में अकेली थी.
जिसके बाद शौकत ने पहले अपनी साली के साथ बलात्कार किया. फिर उसकी सिलबट्टे से सर कुचकर हत्या कर दी. इतने में भी मन नहीं भरा तो शव के साथ फिर दुष्कर्म किया. इस दिल दहला देने वाली घटना सामने आने के बाद लोग हैरान रह गए. ये किसी आम नहीं बल्कि मानसिक रूप से क्रूर अपराधी का ही काम है. पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने इस रेप और मर्डर को डकैती का रूप देने की कोशिश की. आरोपी ने सामान पूरे घर में बिखेर दिया था, ताकि लोगों क साथ ही पुलिस को भी लगे कि यह डकैती और हत्या का मामला है.
डकैती की घटना को सच बनाने के लिए आरोपी ने पीड़िता के घर से कुछ जेवर भी चुरा लिए थे. इसके बावजूद भी रेप और मर्डर का आरोपी पुलिस के चंगुल से बच नहीं सका. स्थानीय पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, आरोपी शख्स ने अपना अपराध स्वीकार भी कर लिया है. जाहिर है इस तरह की घटना ने लोगों को सोंचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या हमारे बीच भी ऐसा कोई हैवान तो नहीं. जो कभी भी इस तरह की घटना को अंजाम दे सकता है .