जमुई : प्रतिभा को दबा रहा शिक्षा विभाग, छुट्टी के लिए कार्यालयों का चक्कर लगा रहा शिक्षक

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : शिक्षा के साथ-साथ स्टंट और कॉमेडी के प्रतिभा को निखारने और जिले का नाम रौशन करने का सपना दिल में संजोए उत्क्रमित हाई स्कूल के शिक्षक बिछवे आरजू मिन्नत अली को छुट्टी नहीं दी जा रही है। नतीजतन शिक्षक छुट्टी के लिए प्रखंड से लेकर जिला स्तरीय पदाधिकारियों के कार्यालय का चक्कर काट रहा है। दरअसल आरजू मिन्नत अली का चयन कलर्स टीबी में हुनरबाज देश की नाम कार्यक्रम में हुआ है। इस शो में भाग लेने के लिए 13 जनवरी को आरजू को मुम्बई जाना है, लेकिन उन्हें शिक्षक के अलावा बीएलओ का भी अतिरिक्त भार सौंप दिया गया है। जिससे उन्हें छुट्टी नहीं मिल पा रही है।

इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी से छुट्टी की गुहार लगाने पहुंचे शिक्षक से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि वे पढ़ाई के अलावा कॉमेडी और स्टंड में दिलचस्पी रखते हैं, और वे ऊंचाई तक जाकर अपनी प्रतिभा से जिला का नाम रौशन करना चाहते है।इससे पहले भी वे जी टीबी में शाबाश इंडिया प्रोग्राम में भाग ले चुके हैं और सोनी चैनल में इंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा शो में भागीदारी कर चुके हैं, और अब उनका चयन कलर्स टीबी में हुनरबाज देश के नाम कार्यक्रम के लिए सेलेक्शन हुआ है।

उन्होंने बताया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी से जब छुट्टी की मांग की गई तो उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी के पास भेज दिया लेकिन जिला शिक्षा पदाधिकारी से यहां के कर्मी मिलने नहीं दे रहे हैं।  पदाधिकारियों द्वारा यह कहा जाता है कि नौकरी छोड़ कर जो करना है आप कर सकते हैं। अब उनके समक्ष विकट समस्या उत्पन्न हो गई है उन्हें कलर्स टीवी के द्वारा ऑफर लेटर भी भेजा गया है उनका जाना भी जरूरी है और इधर पदाधिकारी द्वारा उन्हें छुट्टी भी नहीं दी जा रही है इसके लिए वे कार्यालय का चक्कर कई दिनों से काट रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की जाएगी।

जमुई से अंजुम आलम की रिपोर्ट

Share This Article